Rajasthan Weather News: राजस्थान के 4 जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है वहीं 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. वहीं पश्चिमी राजस्थान में गर्मी से लोग परेशान हैं. उत्तरी राजस्थान के जिलों में भी गर्मी और उमस ने परेशान किया है.
पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है. आज जोधपुर और शेखावटी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बारां, कोटा, उदयपुर और बाडमेर में
ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
जोधपुर, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. IMD में इन जिलों के लोगों को अलर्ट किया है. आज बंगाल की खाड़ी के आसपास कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इस तंत्र के प्रभाव से अगले 4 से 5 दिनों तक राजस्थान के कोटा और उदयपुर क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना है.
आगामी 4-5 दिन राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है। पूर्वी राजस्थान में मानसून के एक्टिव रहने से अति भारी बारिश की संभावना है. उदयपुर और कोटा में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- INDIA गठबंधन में अदानी को लेकर फूट, TMC कांग्रेस से बोली – संसद चलने दो, देश में और भी मुद्दे
- Bihar News: सरकार ने गन्ना फसल पर 10 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की, किसानों के चेहरे पर आईं मुस्कान
- 28 नवंबर विशेष : राजभाषा बनने के 17 साल बाद भी छत्तीसगढ़ी के साथ जारी है छल-कपट का खेल …
- Rising Rajasthan Summit 2024: ग्लोबल बिजनेस एक्सपो में 100+ कंपनियों की भागीदारी, राजस्थान के औद्योगिक विकास पर होगा फोकस
- धीरेंद्र शास्त्री की सनातन हिंदू एकता यात्राः सांसद और भोजपुरी एक्टर मनोज तिवारी पदयात्रा में हुए शामिल