Rajasthan Weather News: पहाड़ाें में हो रही बर्फबारी के असर से राजस्थान के मौसम में बदलाव आया है। आज सुबह लोगों ने सर्दी महसूस की। पिछले 24 घंटों की बता करें तो राजस्थान में मौसम शुष्क रहा।

सबसे गर्म वनस्थली रहा तो सिरोही और सीकर सबसे ठंडा रहा। जयपुर का अधिकतम तापमान 27.8 व न्यूनतम तापमान 15.3 डिग्री सेल्सियस रहा। राजस्थान में अचानक हुए मौसम में परिवर्तन के कारण अब सर्दी बढ़ेगी। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 48 घंटे में न्यूनतम तापमान में गिरावट हाेने की प्रबल संभावना है।

रविवार को प्रदेश के कई शहरों में रात का पारा 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे आ गया। 09.5 डिग्री तापमान के साथ सिरोही और सीकर में रात सबसे सर्द रही। इसके अलावा सीकर के फतेहपुर में 09.6, हनुमानगढ जिले के संगरियां में 10.7, चूरू में 10.9 व पिलानी में रात का तापमान 11.5 दर्ज किया गया।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें