Rajasthan Weather: राजस्थान में तापमान तेजी से बढ़ रहा है। रविवार को बाड़मेर में अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सोमवार को 40 डिग्री तक पहुंच सकता है। गर्मी बढ़ने से पश्चिमी राजस्थान में कूलर और पंखे चलने लगे हैं। चूरू, नागौर, दौसा समेत कई शहरों में तापमान 35 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया।

राजस्थान की पश्चिमी हवाओं के कारण तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। रविवार को अधिकांश शहरों में दिन और रात दोनों के तापमान में उछाल देखा गया। सीकर में रात का तापमान 17.5 डिग्री रहा, जो पिछले दिन की तुलना में 8.8 डिग्री अधिक था। जयपुर में दिन का तापमान 33.3 डिग्री, जबकि रात का तापमान 18.2 डिग्री रहा।
अगले कुछ दिनों का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार और मंगलवार को मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि, 13 से 15 मार्च के बीच एक हल्का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। अगले 48 घंटों में तापमान 2 से 4 डिग्री और बढ़ सकता है। 10 और 11 मार्च को बाड़मेर में तापमान 40 से 41 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है।
रातें भी हो रही गर्म
राजस्थान में रात का तापमान भी बढ़ने लगा है। बाड़मेर में रात का न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री, फलोदी में 21.2 डिग्री, जैसलमेर में 17.3 डिग्री, सीकर और बीकानेर में 17.5 डिग्री, जयपुर में 18.2 डिग्री दर्ज किया गया।
कई शहरों में गर्मी ने दी दस्तक
चूरू – 35.8°C
बीकानेर – 36°C
जोधपुर – 37.2°C
जैसलमेर – 37.4°C
श्रीगंगानगर – 32.5°C
नागौर – 36.6°C
चित्तौड़गढ़ – 37.7°C
डूंगरपुर – 37°C
जालोर – 38.4°C
सिरोही – 36.4°C
फतेहपुर – 36°C
कोटा और सीकर – 34.5°C
जयपुर – 33.3°C
अजमेर – 35.2°C
पढ़ें ये खबरें
- जापान में गोल्ड जीतकर लौटी नमी राय पारेख, रायपुर एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत, कहा- मैं एक बहू होकर गोल्ड मेडल लाई हूं, तो बेटियां कर सकती हैं और भी बेहतर
- NHM के संविदा कर्मचारियों की मांगों को लेकर हुई बैठक : मिशन संचालक ने कहा- 5 मांगों पर बनी सहमति, इधर संघ के अध्यक्ष ने कही यह बात
- धार्मिक स्थल में शराब पार्टी: झरने में नहाते हुए दोस्तों ने दारू पीते बनाई रील, लोगों ने कान पकड़कर कराया उठक-बैठक, Video Viral
- पर्वतीय महापरिषद ने सीएम योगी से की मुलाकात, हरेला पर्व की दी शुभकामनाएं
- स्पेन में इन्वेस्ट इन एमपी बिजनेस फोरम मीट: CM डॉ मोहन बोले- बेहिचक मध्य प्रदेश से जुड़िए, प्राचीन सभ्यताओं के संवाहक हैं भारत-स्पेन, अब औद्योगिक विकास में करेंगे साझेदारी