Rajasthan Weather: राजस्थान में सर्दियों का असर धीरे-धीरे तेज होने लगा है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, इस सप्ताह प्रदेश के ठंडे इलाकों में न्यूनतम तापमान 7 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। इसके बाद दिसंबर के दूसरे और तीसरे सप्ताह में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आएगी। चौथे सप्ताह में कड़ाके की ठंड और शीतलहर चलने की संभावना है।
सीकर और चूरू बने सबसे ठंडे शहर
पिछले 24 घंटों में माउंट आबू राजस्थान का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शहरों में सीकर और चूरू सबसे ठंडे रहे, जहां न्यूनतम तापमान क्रमशः 8.2 डिग्री और 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं, जैसलमेर 30.6 डिग्री के साथ प्रदेश का सबसे गर्म इलाका रहा।
अन्य प्रमुख शहरों का तापमान
- जालौर: 29.8 डिग्री
- अजमेर: 26.4 डिग्री
- भीलवाड़ा: 25 डिग्री
- पिलानी: 27.5 डिग्री
- चित्तौड़गढ़: 27.4 डिग्री
- धौलपुर: 28.1 डिग्री
- डूंगरपुर: 27.3 डिग्री
- बाड़मेर: 30.5 डिग्री
आज से तेज ठंड की शुरुआत
मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी के बाद पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान की ओर बढ़ चुका है। इसके चलते तेज हवाएं चलेंगी, जिससे न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। मंगलवार को सुबह ठंडक महसूस की गई, लेकिन दिन का तापमान सामान्य रहेगा। रात के तापमान में हल्की गिरावट होगी, जिससे ठंड का प्रभाव बढ़ेगा।
दिसंबर से फरवरी तक कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि दिसंबर 2024 से फरवरी 2025 तक राजस्थान सहित देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक न्यूनतम तापमान रहेगा। सर्दियों के दौरान सामान्यतः 5-6 शीतलहर वाले दिनों की तुलना में इस बार कम शीतलहर रहने की संभावना है।
पढ़ें ये खबरें
- केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने रियाद में तीसरे जकात, कर और सीमा शुल्क सम्मेलन में भारत का किया प्रतिनिधित्व, सऊदी अरब के वित्त मंत्री के साथ की द्विपक्षीय बैठक
- पुरी : सांसद ने ओडिशा के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर ‘अबढा’ वितरित करने का रखा प्रस्ताव
- सड़क पर मौत बनकर दौड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली: बारातियों से भरी कार टकराई, 2 युवक की गई जान, 4 गंभीर घायल
- बीजेपी नेता को धमकीः अज्ञात नंबर से 9 बार फोन पर दी धमकी, बदमाश ने खुद को बताया पुणे का रहने वाला
- खूनीकांड की खौफनाक तस्वीरः घर से दुकान जाने के लिए निकाला युवक हुआ लापता, फिर कई टुकड़ों मिली लाश