Rajasthan Weather: राजस्थान में गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान तेजी से बढ़ रहा है और हीटवेव का असर साफ दिखाई दे रहा है। खासकर कोटा, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर और जयपुर संभाग के ज़्यादातर जिलों में लू की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग ने बीकानेर, कोटा और जोधपुर संभाग में तीव्र हीटवेव की चेतावनी जारी की है।

बाड़मेर में पारा 45.6 डिग्री के पार
राज्य के सबसे गर्म जिलों में शामिल बाड़मेर में तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो अब तक का सर्वाधिक रहा। इस भीषण गर्मी के चलते लोगों को डिहाइड्रेशन, सिरदर्द और हीट स्ट्रोक जैसी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
गर्मी से बचाव के लिए अलर्ट
स्वास्थ्य विशेषज्ञों और प्रशासन की ओर से लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, जिसमें शामिल हैं –
- भरपूर पानी पीना
- छांव में रहना
- दोपहर की धूप से बचना
- हल्के और सूती कपड़े पहनना
10 अप्रैल से बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के अनुसार, 10 और 11 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान में सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से पश्चिमी और उत्तरी जिलों में आंशिक बादल छाने, तेज़ हवाएं चलने और कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है। इसके चलते तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट आ सकती है। 11 अप्रैल को श्रीगंगानगर, झुंझुनूं, अलवर और भरतपुर जिलों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।
पढ़ें ये खबरें
- भारत-पाक तनाव के बीच फौजी की बेटी Rhea Chakraborty ने किया पोस्ट, कहा- मैं अपनी मां को आंसू …
- SGPC द्वारा संचालित स्कूलों और कॉलेजों में ठहर सकेंगे लोग, तनाव के बीच कमेटी का ऐलान…
- कैमूर में कार सवार बदमाशों ने बाइक सवार को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा घायल, पुलिस ने घटना को लेकर किया बड़ा खुलासा
- मुख्यमंत्री साय ने देश के पहले हाइड्रोजन फ्यूल ट्रक को दिखाई हरी झंडी, लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में स्वच्छ और ग्रीन ट्रांसपोर्ट को मिलेगा बढ़ावा
- भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच अखिलेश यादव का सरकार से आग्रह, कह दी ये बात