Rajasthan Weather: राजस्थान में गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान तेजी से बढ़ रहा है और हीटवेव का असर साफ दिखाई दे रहा है। खासकर कोटा, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर और जयपुर संभाग के ज़्यादातर जिलों में लू की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग ने बीकानेर, कोटा और जोधपुर संभाग में तीव्र हीटवेव की चेतावनी जारी की है।

बाड़मेर में पारा 45.6 डिग्री के पार
राज्य के सबसे गर्म जिलों में शामिल बाड़मेर में तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो अब तक का सर्वाधिक रहा। इस भीषण गर्मी के चलते लोगों को डिहाइड्रेशन, सिरदर्द और हीट स्ट्रोक जैसी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
गर्मी से बचाव के लिए अलर्ट
स्वास्थ्य विशेषज्ञों और प्रशासन की ओर से लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, जिसमें शामिल हैं –
- भरपूर पानी पीना
- छांव में रहना
- दोपहर की धूप से बचना
- हल्के और सूती कपड़े पहनना
10 अप्रैल से बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के अनुसार, 10 और 11 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान में सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से पश्चिमी और उत्तरी जिलों में आंशिक बादल छाने, तेज़ हवाएं चलने और कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है। इसके चलते तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट आ सकती है। 11 अप्रैल को श्रीगंगानगर, झुंझुनूं, अलवर और भरतपुर जिलों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।
पढ़ें ये खबरें
- पति का हाई वोल्टेज ड्रामा, शराब के नशे में 200 फीट ऊंचे टॉवर पर चढ़ा, फिर पत्नी को बुलाने की करने लगा जिद, देखें Video …
- CG News : एनएसयूआई प्रदेश महासचिव नागपुर से गिरफ्तार, कॉलेज में हुए बवाल के बाद से था फरार
- गौतम रिसॉर्ट का फूड लाइसेंस सस्पेंड: जांच के लिए विशेष जांच दल गठित, जहरीली खाने से 4 की हो चुकी है मौत
- GST दरें घटने से उद्योगों पर पड़ा सकारात्मक प्रभाव, लागत में कमी और मुनाफे में हुई वृद्धि- Customs Commissioner बी. सुमिदा देवी
- मकान से बड़ी संख्या में मिले विस्फोटक, 100 डेटोनेटर जब्त, खेत मालिक समेत 2 हिरासत में


