Rajasthan Weather: राजस्थान में गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान तेजी से बढ़ रहा है और हीटवेव का असर साफ दिखाई दे रहा है। खासकर कोटा, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर और जयपुर संभाग के ज़्यादातर जिलों में लू की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग ने बीकानेर, कोटा और जोधपुर संभाग में तीव्र हीटवेव की चेतावनी जारी की है।

बाड़मेर में पारा 45.6 डिग्री के पार
राज्य के सबसे गर्म जिलों में शामिल बाड़मेर में तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो अब तक का सर्वाधिक रहा। इस भीषण गर्मी के चलते लोगों को डिहाइड्रेशन, सिरदर्द और हीट स्ट्रोक जैसी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
गर्मी से बचाव के लिए अलर्ट
स्वास्थ्य विशेषज्ञों और प्रशासन की ओर से लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, जिसमें शामिल हैं –
- भरपूर पानी पीना
- छांव में रहना
- दोपहर की धूप से बचना
- हल्के और सूती कपड़े पहनना
10 अप्रैल से बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के अनुसार, 10 और 11 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान में सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से पश्चिमी और उत्तरी जिलों में आंशिक बादल छाने, तेज़ हवाएं चलने और कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है। इसके चलते तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट आ सकती है। 11 अप्रैल को श्रीगंगानगर, झुंझुनूं, अलवर और भरतपुर जिलों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।
पढ़ें ये खबरें
- WPL 2026, MI vs RCB : सीजन के पहले मुकाबले में आरसीबी ने मुंबई को 3 विकेट से हराया, नादिन डी क्लार्क ने खेली 63 रनों की शानदार पारी
- MP में 5G नेटवर्क की चोरी: सिग्नल नहीं आने पर फूटा भांडा, गैंग का 1 आरोपी पकड़ाया
- व्यापार सुधारों का असर, निवेश की नई राह पर UP, केंद्र सरकार के “डी-रेगुलेशन 1.0” कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश नंबर-1
- ‘बाबर क्वेस्ट फॉर हिंदुइज्म’ निरस्त: लिटरेचर फेस्टिवल में रखा गया था सत्र, साहित्य प्रेमियों ने CM डॉ. मोहन का जताया आभार
- बड़ी खबर : पूर्व मुख्य सचिव अमिताभ जैन बने मुख्य सूचना आयुक्त, दो सूचना आयुक्त भी नियुक्त

