Rajasthan News: राजस्थान के करौली जिले में पिछले 36 घंटों से हो रही लगातार बारिश के कारण लोग घरों में बंद होने को मजबूर हो गए हैं। मदद के लिए वहां प्रशासन का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. वहीं जयपुर, भरतपुर, दौसा और सवाई माधोपुर जिलों में सोमवार को स्कूल बंद कर दिए गए हैं. लगातार हो रही बारिश के कारण अब तक 15 लोगों की जान चली गई है.
पिछले 24 घंटों के मौसम की बात करें तो पूर्वी राजस्थान में भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई। राज्य में सबसे ज्यादा बारिश करौली में 380.0 मिमी दर्ज की गई. राज्य में सबसे ज्यादा तापमान गंगानगर में 38.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग जयपुर ने पूर्वी राजस्थान और करौली, सवाई माधोपुर और दौसा समेत आसपास के जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि पश्चिमी राजस्थान में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के मद्देनजर राज्य सरकार ने जयपुर, भरतपुर, दौसा और सवाई माधोपुर जिलों के सभी स्कूलों में सोमवार को अवकाश घोषित कर दिया है.
मानसून ‘ट्रफ लाइन’ आज बीकानेर और परिसंचरण तंत्र से होकर गुजर रही है. इसके प्रभाव से अगले एक सप्ताह तक पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की गतिविधियां जारी रहने की प्रबल संभावना है. जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग में मानसून के सक्रिय रहने और कुछ स्थानों पर अगले पांच से सात दिन तक भारी बारिश की गतिविधियां जारी रहने की प्रबल संभावना है.
यह खबरें भी पढ़ें
- Indian Banks Cash Shortage: बैंकों में 1 लाख 50 हजार लाख करोड़ कैश की कमी, जानिए क्या है वजह..
- राजधानी में अपहरण कर मारपीट मामला: अस्पताल में 3 महीने से भर्ती घायल युवक ने तोड़ा दम, 1 गिरफ्तार, 3 आरोपी फरार
- CG Liquor Scam : पूर्व मंत्री कवासी लखमा से आज ED करेगी पूछताछ, दस्तावेज और CA के साथ पहुंचेंगे दफ्तर
- Bihar News: मोतिहारी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, यूपी के 2 तस्कर के साथ भारी मात्रा में शराब जब्त
- अधिकारी का दूसरे की बीवी से अवैध संबंध: दोनों के फोटो भी हुए वायरल, पति ने पूछा तो अफसर ने दी धमकी, कहा- मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते