Rajasthan Weather: राजस्थान में सर्दी का कहर तेज होता जा रहा है। मावठ के बाद ठंडी हवाओं और कोहरे ने प्रदेश में ठिठुरन और गलन बढ़ा दी है। राजधानी जयपुर समेत राज्य के अधिकांश शहरों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने 1 जनवरी 2025 तक प्रदेश के लिए शीतलहर और घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है।

राजधानी जयपुर में सोमवार रात 10 बजे से घना कोहरा छा गया, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई। रात 11 बजे एयरपोर्ट क्षेत्र में दृश्यता केवल 50 मीटर रही। सुबह से सर्द हवाओं ने गलन और ठंड के अहसास को और बढ़ा दिया। कई शहरों में दिनभर कोहरे का असर देखा गया।
तापमान में भारी गिरावट
प्रदेश के कई शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम दर्ज किया गया।
सबसे कम तापमान
सिरोही: 5.2 डिग्री
चित्तौड़गढ़: 5.3 डिग्री
जैसलमेर: 5.5 डिग्री
डबोक: 5.6 डिग्री
अन्य प्रमुख शहर
अजमेर: 6.0
भीलवाड़ा: 6.0
सीकर: 6.8
जयपुर: 7.2
अंता-बारां: 7.4
जोधपुर: 7.5
श्रीगंगानगर: 7.8
पिलानी: 8.0
कोटा: 8.0
फलोदी: 8.2
बीकानेर: 8.2
चूरू: 8.4
माउंट आबू, राज्य का एकमात्र हिल स्टेशन, सबसे ठंडा रहा। यहां न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि अधिकतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने शीतलहर और कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की है। अगले कुछ दिनों तक राजस्थान के अधिकांश जिलों में ठंड का प्रकोप और बढ़ने की संभावना है। जयपुर, सीकर, चूरू, अजमेर और भीलवाड़ा जैसे इलाकों में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है।
पढ़ें ये खबरें
- जवानों को मिली सफलता : नक्सल संगठन जनताना सरकार का उपाध्यक्ष सुक्कू गिरफ्तार, टिफिन बम समेत कई विस्फोटक सामग्री बरामद
- नया रायपुर के सेंध-झांझ जलाशय के कामों में अनियमितता पर वेटलैंड प्राधिकरण सख्त, कोर्ट में शिकायत दर्ज कराने के निर्देश
- ENG vs IND 4th Test: हार से किस्मत.. जिस खिलाड़ी का डेब्यू कराने वाले थे शुभमन गिल, वो चौथे टेस्ट से अचानक हो गया बाहर
- Bihar Elections : बिहार में चढ़ गया चुनावी पारा, कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस व राजद जारी कर रहे नए- नए कार्टून
- सभी 24 घंटे अलर्ट रहें… आपदा प्रबंधन तंत्र को सक्रिय रखें, जान माल के नुकसान…