Rajasthan Weather: राजस्थान में बसंत पंचमी के दिन मौसम ने अचानक करवट ले ली। आधी रात से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि दर्ज की गई। बेमौसम बरसात से एक ओर ठंड का असर बढ़ गया, तो दूसरी ओर शादी-विवाह और खेतों में खड़ी फसलों पर संकट गहराता नजर आया।

गुरुवार को जैसलमेर और सीकर में बारिश हुई, जबकि मौसम विभाग ने 23 जनवरी को जयपुर समेत 14 जिलों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 11 जिलों में येलो अलर्ट लागू है। विभाग के अनुसार 24 जनवरी से सिस्टम के कमजोर पड़ने की संभावना है।
इन संभागों में ज्यादा असर, ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण बीकानेर, शेखावाटी, जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग में मौसम का प्रभाव ज्यादा देखने को मिल रहा है। तेज झोंकेदार हवाएं, बिजली गिरने और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। जयपुर, अलवर, सीकर, झुंझुनू, करौली, चूरू और हनुमानगढ़ सहित करीब 17 जिलों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
शेखावाटी में ओलावृष्टि, फसलों को नुकसान
बीती रात सीकर के रींगस उपखंड सहित शेखावाटी क्षेत्र के कई गांवों में तेज बारिश के साथ ओले गिरे। सरगोठ, सिमारला जागीर, महरौली और कोलवा जैसे इलाकों में खेतों पर ओलों की सफेद परत जम गई। इससे पकने की कगार पर खड़ी जौ, गेहूं और सरसों की फसलों को नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। बसंत पंचमी पर प्रदेशभर में होने वाले हजारों वैवाहिक समारोहों पर भी बारिश ने असर डाला।
जयपुर में बादलों का डेरा, तापमान में गिरावट
राजधानी जयपुर में सुबह से बादल छाए रहे और रुक-रुक कर बूंदाबांदी होती रही। ठंडी हवाओं के चलते दिन के तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 25.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
प्रदेश के प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार अजमेर 11.8, भीलवाड़ा 11.1, अलवर 6.0, जयपुर 12.6, पिलानी 9.7, सीकर 12.0, कोटा 11.6, चित्तौड़गढ़ 11.2, बाड़मेर 13.4, जैसलमेर 11.7, जोधपुर 12.9, माउंट आबू 9.0, फलोदी 13.2, बीकानेर 13.4, चूरू 10.4, श्रीगंगानगर 8.2, नागौर 8.7, जालौर 10.3, सिरोही 9.3, फतेहपुर (सीकर) 8.1, करौली 5.8, दौसा 6.4 और झुंझुनूं 10.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
27-28 जनवरी को फिर बदलेगा मौसम
मौसम विभाग ने बताया कि 27 और 28 जनवरी के बीच एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। इसके प्रभाव से राज्य में दोबारा मावठ की संभावना है, जिससे फरवरी की शुरुआत में ठंड का असर और बढ़ सकता है।
पढ़ें ये खबरें
- नाइट ड्यूटी पर तैनात आरक्षक ने खुद को मारी गोलीः मौके पर ही तोड़ा दम, घटनास्थल से टूटा मोबाइल बरामद
- दिल्ली को अपनी ‘नई पहचान’ के लिए करना होगा इंतज़ार, आधिकारिक LOGO की 1800 डिजाइन हुए फेल, ठंडे बस्ते में योजना
- IND vs NZ 2nd T20I: रायपुर में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी टीम इंडिया, अक्षर की जगह Playing XI में लौटेगा ये मैच विनर?
- पत्नी की हत्या मामले में पति को आजीवन कारावास, लगभग 4 वर्ष पूर्व गोली मारकर हुई थी हत्या
- बिहार सरकार का बड़ा फैसला: जिन दफ्तरों में महिलाएं कम, वहां अब महिला अधिकारी बनेंगी प्रधान

