जयपुर। राजस्थान में दिसंबर के महीने में मौसम का रुख बदलता नजर आ रहा है। राज्य के कई हिस्सों में तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में सर्दी सामान्य रहने की संभावना है और शीतलहर से फिलहाल राहत मिल सकती है।

मौसम केंद्र का कहना है कि उत्तर-पश्चिमी भारत में 18 से 20 दिसंबर के बीच एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। इसके प्रभाव से राज्य में आंशिक असर देखने को मिलेगा। इस दौरान 1 से 2 दिन हल्के बादलों की आवाजाही रहने की संभावना है, जिससे न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है।

बाड़मेर में तापमान 31 डिग्री के पार
पिछले 24 घंटों में राज्य का सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 6.5 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के असर से बीकानेर संभाग में शुक्रवार को कहीं-कहीं ऊंचाई पर बहुत हल्के बादल छा सकते हैं।

जयपुर में आंशिक बादल, तापमान में खास बदलाव नहीं
राजधानी जयपुर में अगले दो दिन आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। हालांकि इस दौरान तापमान में बड़े बदलाव के आसार नहीं हैं। अगले एक सप्ताह में न्यूनतम तापमान करीब 13 डिग्री रहने की संभावना है, जबकि 16 दिसंबर तक इसमें 2 डिग्री की गिरावट आकर पारा 11 डिग्री तक पहुंच सकता है।

माउंट आबू में ठंड बरकरार
राज्य के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में अधिकतम तापमान 23.1 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 3 डिग्री गिरकर 6.8 डिग्री पर पहुंच गया।

अन्य प्रमुख शहरों में न्यूनतम तापमान इस प्रकार रहा: जयपुर 11.9, सीकर 7.5, कोटा 10.9, अजमेर 10.8, भीलवाड़ा 8.8, बाड़मेर 12.4, चित्तौड़गढ़ 9.1, जैसलमेर 11.8, जोधपुर 10.3, फलोदी 12.4, बीकानेर 13.2, चूरू 8.8, श्रीगंगानगर 9.9, डूंगरपुर 12.6, नागौर 6.8, सिरोही 7.5, जालोर 7.4, करौली 7, दौसा 6.6, झुंझुनूं 9.6 और पाली में 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

पढ़ें ये खबरे