
Rajasthan Weather: जयपुर. राजस्थान में एक बार फिर से मौसम बदलने के संकेत मिल रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से गर्मी में बढ़ोतरी के बाद, अब राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में बदलाव की संभावना जताई जा रही है. राजस्थान मौसम केंद्र के अनुसार, 19 मार्च को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभागों में हल्की बारिश और तेज हवाओं का पूर्वानुमान है.

ऐसा रहा बीता दिन (Rajasthan Weather)
मंगलवार, 18 मार्च को राजस्थान में मौसम पूरी तरह शुष्क रहा था, जिसके कारण प्रदेश के शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 2 डिग्री तक बढ़ गया था. बाड़मेर में 36.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया था.
बारिश का येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने इस बदलाव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें 19 और 20 मार्च को प्रदेश के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है. खासकर बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, सीकर, चूरू, अलवर, दौसा, अजमेर, कोटा, भीलवाड़ा, बारां, और नागौर जिलों में बारिश के आसार हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक, 20 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ का असर कमजोर होने पर राज्य के उत्तरी हिस्सों में बादल छा सकते हैं और हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है. हालांकि, 21 मार्च से मौसम शुष्क रहने की संभावना है और अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है (Rajasthan Weather).
Rajasthan Weather: राजस्थान मौसम केंद्र ने इस बारे में जानकारी दी कि 19 और 20 मार्च को राजस्थान के पूर्वी और उत्तर-पूर्वी हिस्सों में औसत बारिश हो सकती है. इस दौरान हनुमानगढ़, गंगानगर, बीकानेर, चूरू, नागौर, सीकर, अलवर, भरतपुर, अजमेर, कोटा, बूंदी, बारां और दौसा जैसे जिलों में बारिश के साथ मेघगर्जन की संभावना है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें