Rajasthan Weather Update: जोयपुर | शहर में दो दिनों में तापमान में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं हुआ है. शनिवार को भी मौसम सामान्य रहा. अलसुबह जहां धुंध के साथ ही ठंड का असर रहा तो दोपहर में तेज धूप से गर्मी रही. शाम के बाद ठिठुरन फिर बढ़ गई.

वहीं इन दिनों उत्तरी भारत से एक पश्चिमी विक्षोभ गुजर रहा है, उसके बाद तीन उत्तरी हवाएं चलेने से तापमान में गिरावट होगी. मौसम विभाग के अनुसार 20 दिसंबर के बाद एक अति सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ गुजरेगा, जिससे शहर में में ठिठुरन बढ़ेगी. शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान 0.5 डिग्री की मामूली गिरावट के साथ 27.6 डिग्री रहा तो न्यूनतम तापमान 0.3 डिग्री बढ़कर 10.6 डिग्री दर्ज हुआ.

अब तक इस माह तेज सर्दी नहीं पड़ी है. इसका कारण सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का उत्तरी भारत से नहीं गुजरना है. पिछले सप्ताह एक पश्चिमी विक्षोभ से उत्तरी भारत में बर्फबारी हुई थी, जिसके असर से तापमान गिरने से ठिठुरन बढ़ी थी. अब एक और पश्चिमी विक्षोभ गुजर रहा है. राजस्थान में इसका कम असर है, पर उत्तरी भारत में इससे बर्फबारी की उम्मीद है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें