
Rajasthan Weather Update: जोयपुर | शहर में दो दिनों में तापमान में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं हुआ है. शनिवार को भी मौसम सामान्य रहा. अलसुबह जहां धुंध के साथ ही ठंड का असर रहा तो दोपहर में तेज धूप से गर्मी रही. शाम के बाद ठिठुरन फिर बढ़ गई.

वहीं इन दिनों उत्तरी भारत से एक पश्चिमी विक्षोभ गुजर रहा है, उसके बाद तीन उत्तरी हवाएं चलेने से तापमान में गिरावट होगी. मौसम विभाग के अनुसार 20 दिसंबर के बाद एक अति सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ गुजरेगा, जिससे शहर में में ठिठुरन बढ़ेगी. शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान 0.5 डिग्री की मामूली गिरावट के साथ 27.6 डिग्री रहा तो न्यूनतम तापमान 0.3 डिग्री बढ़कर 10.6 डिग्री दर्ज हुआ.
अब तक इस माह तेज सर्दी नहीं पड़ी है. इसका कारण सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का उत्तरी भारत से नहीं गुजरना है. पिछले सप्ताह एक पश्चिमी विक्षोभ से उत्तरी भारत में बर्फबारी हुई थी, जिसके असर से तापमान गिरने से ठिठुरन बढ़ी थी. अब एक और पश्चिमी विक्षोभ गुजर रहा है. राजस्थान में इसका कम असर है, पर उत्तरी भारत में इससे बर्फबारी की उम्मीद है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- भारत की जीत के जश्न के दौरान देवास में विवाद: आतिशबाजी कर रहे लोगों को समझाने पहुंचे TI से अभद्रता, गाड़ी के कांच फोड़े
- सोने गई थी छात्रा, फिर उठी ही नहीं… हलचल नहीं होने पर आसपास के लोगों ने देखा, कमरे का नजारा देख रह गए दंग
- IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका, बाहर हो गया 6.25 करोड़ का मैच विनर
- Champions Trophy 2025: पूरे सीजन पानी पिलाते रहे ये 3 खिलाड़ी, रोहित ने नहीं दिया एक भी मौका
- BREAKING: भारत की जीत के जश्न के दौरान उपद्रवियों ने जुलुस पर किया पथराव, गाड़ियां जलाई, पेट्रोल बम फेंके, दुकानों को आग के हवाले किया