Rajasthan Weather Update: जयपुर: राजस्थान में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने से बारिश का दौर थम गया है। रविवार से राज्य के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा, और तापमान में 3 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। सोमवार और मंगलवार को हीटवेव की स्थिति बन सकती है, जिसमें तापमान 44-45 डिग्री तक पहुंच सकता है।

मौसम विभाग ने बताया कि 14 अप्रैल से पश्चिमी राजस्थान में हीटवेव का नया दौर शुरू होगा। जैसलमेर में 15 अप्रैल को अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री और 15-16 अप्रैल को जोधपुर, बीकानेर, और शेखावाटी क्षेत्र में तीव्र हीटवेव के साथ तापमान 45-46 डिग्री तक पहुंच सकता है।
17-18 अप्रैल को आंधी-बारिश की संभावना
17-18 अप्रैल को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में मेघगर्जन, आंधी-तूफान और हल्की बारिश हो सकती है। पिछले 24 घंटों में सवाईमधोपुर के बामनवास में 16 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि फलौदी में अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री और बाड़मेर में न्यूनतम 27.8 डिग्री रहा। हवा में आर्द्रता 16 से 78 प्रतिशत के बीच रही।
लोगों को सावधानी बरतने की सलाह
मौसम विभाग ने गर्मी और हीटवेव को देखते हुए लोगों को पर्याप्त पानी पीने, हल्के कपड़े पहनने और दोपहर में बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है। साथ ही, आंधी-तूफान की स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई है।
पढ़ें ये खबरें
- फिर आदिवासियों ने पेश की देसी तकनीक की मिशाल : अब पेयजल संकट से निपटने बनाया बांस-बल्लियों का पानी टावर, क्या प्रशासन अब समझेगा अपनी जिम्मेदारी?
- दिल्ली की बदनाम गलियों में हुआ इश्क, प्रेमिका के पीछे-पीछे ग्वालियर पहुंचा आशिक, हो गई मौत, अब शव की सुपुर्दगी की उलझी गुत्थी
- ‘बेटी बचाओ’ सिर्फ ‘ढकोसला’! UP में बच्ची, महिला और युवतियों पर ‘बेलगाम अत्याचार’, सुरक्षा के दावे झूठे, 5 साल की मासूम से रेप, जुल्म पर कब लगेगा लगाम?
- स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों की जर्जर हालत पर हाईकोर्ट सख्त, शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक से मांगा शपथपत्र
- एमपी के विकास कार्य की होगी समीक्षा: 10 सीनियर IAS को दी जिम्मेदारी, संभाग में जाकर तैयार करेंगे रिपोर्ट