Rajasthan Weather Update: राजधानी जयपुर में लगातार बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है। प्रदेश के अन्य जिलों में भी रात से बारिश हो रही है। बारिश के चलते पहली बार कोटा बैराज के 7 गेट खोले गए। जिसके फोर्स से चंबल रिवर फ्रंट की दीवारें टूट गईं। मौसम विभाग ने प्रदेश के 5 जिलों में ऑरेंज और 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

राजधानी जयपुर में सड़कों पर एक फीट तक पानी भर गया है। मौसम विभाग की मानें तो आज दिनभर जयपुर में बादल छाए रहेंगे और बारिश का दौर जारी रहेगा।

इस मानसून में लगातार बारिश के चलते पहली बार कोटा बैराज के 7 गेट खोले गए। इससे चंबल रिवर फ्रंट की दीवारें टूट गईं। बता दें, 3,000 करोड़ की लागत से बने रिवर फ्रंट का उद्घाटन 3 अगस्त को प्रस्तावित है। लगातार बारिश से त्रिवेणी नदी का भी जल स्तर भी बढ़ा, यह शुक्रवार को 3.30 मीटर पर बही।

तेज बारिश के कारण चंबल, कालीसिंध, बनास समेत कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया। तेज बरसात के कारण जलभराव को देखते हुए प्रशासन ने राणा प्रताप सागर, जवाहर सागर, कोटा बैराज, कालीसिंध बांध के गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू करवा दी। इससे कई इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार जयपुर सहित अजमेर, उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों में पिछले 24 घंटे में 3 इंच तक पानी बरसा है। वहीं उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, कोटा, बारां, बूंदी, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, अजमेर, अलवर, जयपुर, सीकर, नागौर, करौली समेत 20 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। बारां, भरतपुर, राजसमंद जिलों के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश हुई।

मौसम विभाग ने आज राजधानी जयपुर सहित दौसा, अलवर, करौली, सीकर जिले में मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा नागौर, सवाईमाधोपुर, भरतपुर, धौलपुर, टोंक और अजमेर जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें