
Rajasthan News: आज पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और नागौर जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। दोपहर के बाद से यहां 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार इस माह के तीसरे सप्ताल पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में गर्म हवाएं चलने लगेंगी। ऐसे में 14-15 अप्रैल तक के बाद प्रदेश के कई शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार जाने की संभावना है।

बता दें कि मंगलवार को प्रदेश के जयपुर सहित ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के अलावा जोधपुर, टोंक, कोटा, झालावाड़ समेत आधा दर्जन से भी अधिक जगहों में बारिश हुई। बीकानेर में खेत पर काम कर रहे दो भाइयों आत्माराम और तेजाराम की आकाशीय बिजली गिरने से मौत की खबर है।
मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार आज बीकानेर, चुरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर में बारिश और ओलावृष्टि की संभवना है। वहीं, इन चारों जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की आशंका है। इसी के साथ ही प्रदेश की राजधानी जयपुर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- अंबेडकरनगर में दर्दनाक हादसा: घरेलू गैस लीक होने से 2 बच्चियों की मौत, क्षेत्र में पसरा मातम
- बकरा और मुर्गों के लिए जान की आफत बनी होली, बिहार में 1000 करोड़ तक का होगा कारोबार, आसमान छू रहा मटन का भाव
- Bihar News: रील बनाते समय हुआ बड़ा हादसा, पैर फिसलने से सरयू नदी में डूबे 3 दोस्त
- Earthquake: होली के दिन सुबह-सुबह कांपी धरती, लद्दाख-जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश में 5.2 तीव्रता का आया भूकंप
- होली और जुमे को लेकर चप्पे-चप्पे पर दिल्ली पुलिस सतर्क, 25 हजार जवान तैनात, रडार पर 100 से ज्यादा संवेदनशील इलाके