Rajasthan News: आज पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और नागौर जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। दोपहर के बाद से यहां 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार इस माह के तीसरे सप्ताल पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में गर्म हवाएं चलने लगेंगी। ऐसे में 14-15 अप्रैल तक के बाद प्रदेश के कई शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार जाने की संभावना है।
बता दें कि मंगलवार को प्रदेश के जयपुर सहित ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के अलावा जोधपुर, टोंक, कोटा, झालावाड़ समेत आधा दर्जन से भी अधिक जगहों में बारिश हुई। बीकानेर में खेत पर काम कर रहे दो भाइयों आत्माराम और तेजाराम की आकाशीय बिजली गिरने से मौत की खबर है।
मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार आज बीकानेर, चुरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर में बारिश और ओलावृष्टि की संभवना है। वहीं, इन चारों जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की आशंका है। इसी के साथ ही प्रदेश की राजधानी जयपुर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा मामलाः कांग्रेस ने दिया धरना, PCC चीफ जीतू की मौजूदगी में सौंपा ज्ञापन
- पूर्व मंत्री महेश गागड़ा बने छत्तीसगढ़ स्टेट वॉलीबॉल एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष, कहा- नेशनल स्तर पर खिलाड़ियों को भेजने बनाएंगे रणनीति
- PM Modi: पीएम मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजे गए प्रधानमंत्री
- मैप की गलती या प्रशासन की? Google Map देख यूपीपीएस प्रारंभिक परीक्षा देने पहुंचे 2 अभ्यर्थी, फिर हुआ कुछ ऐसा कि नहीं दे पाए एग्जाम
- महाकुंभ में होगा आस्था और ‘अर्थ’ का संगम : मेले के इर्द गिर्द घूमेगी प्रयागराज की अर्थव्यवस्था, व्यापारियों में दिख रहा खासा उत्साह