Rajasthan News: आज पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और नागौर जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। दोपहर के बाद से यहां 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार इस माह के तीसरे सप्ताल पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में गर्म हवाएं चलने लगेंगी। ऐसे में 14-15 अप्रैल तक के बाद प्रदेश के कई शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार जाने की संभावना है।
बता दें कि मंगलवार को प्रदेश के जयपुर सहित ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के अलावा जोधपुर, टोंक, कोटा, झालावाड़ समेत आधा दर्जन से भी अधिक जगहों में बारिश हुई। बीकानेर में खेत पर काम कर रहे दो भाइयों आत्माराम और तेजाराम की आकाशीय बिजली गिरने से मौत की खबर है।
मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार आज बीकानेर, चुरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर में बारिश और ओलावृष्टि की संभवना है। वहीं, इन चारों जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की आशंका है। इसी के साथ ही प्रदेश की राजधानी जयपुर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- मातम में बदली खुशियां : बारातियों से भरी कार पलटी, हादसे में चार लोगों की मौत
- Diljit Dosanjh स्टेज पर नहीं गा पाएंगे अपने ये गाने, तेलंगाना सरकार ने जारी किया नोटिस …
- गम में बदली खुशी ! बारातियों से भरी स्कॉर्पियो पलटी, 4 की मौत
- जनजातीय गौरव दिवस: जनजातीय आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष और VD शर्मा हुए शामिल, कहा- भगवान बिरसा मुंडा ने जगाई थी क्रांति की अलख
- फिर एक किसान ने की आत्महत्याः तहसीलदार ने पैसे लेकर दबंगों का दिया साथ, पीड़ित को धमकाने का भी आरोप, कलेक्टर बंगले के सामने शव रखकर प्रदर्शन