Rajasthan News: आज पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और नागौर जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। दोपहर के बाद से यहां 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार इस माह के तीसरे सप्ताल पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में गर्म हवाएं चलने लगेंगी। ऐसे में 14-15 अप्रैल तक के बाद प्रदेश के कई शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार जाने की संभावना है।
बता दें कि मंगलवार को प्रदेश के जयपुर सहित ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के अलावा जोधपुर, टोंक, कोटा, झालावाड़ समेत आधा दर्जन से भी अधिक जगहों में बारिश हुई। बीकानेर में खेत पर काम कर रहे दो भाइयों आत्माराम और तेजाराम की आकाशीय बिजली गिरने से मौत की खबर है।
मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार आज बीकानेर, चुरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर में बारिश और ओलावृष्टि की संभवना है। वहीं, इन चारों जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की आशंका है। इसी के साथ ही प्रदेश की राजधानी जयपुर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘साहब…मैं मर जाऊंगी’: SP ऑफिस पहुंची किशोरी ने जमकर काटा बवाल, कहा- नहीं हो रही पढ़ाई, जानें क्या है पूरा माजरा
- Bihar News: झारखंड की बस गया में हुई हादसे की शिकार, महाकुंभ में शामिल होने के लिए जा रहे थे सवार
- मासूम की जिंदगी से खिलवाड़ः बिजली का तार काटने के लिए बच्चे को युवक ने पेड़ पर चढ़ाया, फिर उसके साथ जो हुआ…
- Story Of A Gangster… MP के इस जिले में मना ‘लूडो भाई’ का बर्थडे, नेताओं की तरह हाइवे पर लगाए पोस्टर, Video
- Today’s Top News: रायपुर में कल होगा लीजेंड 90 क्रिकेट लीग का आगाज, कांग्रेस के घोषणापत्र पर गरमाई सियासत, कल डोंगरगढ़ पहुंचेंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, CM साय ने भाजपा महापौर प्रत्याशी की दुकान पर बनाई चाय, CGMSC घोटाला मामले में मोक्षित कॉर्पोरेशन ब्लैकलिस्ट… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें