Rajasthan Weather Update: चुनाव की तारीख के करीब आते ही सर्दी ने भी अपने तेवर कड़े कर दिए हैं। बीती रात उत्तरी भारत से आ रही ठंडी हवाओं ने राजस्थान में ठंडक बढ़ा दी है। दरअसल, उत्तर भारत के राज्यों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का प्रभाव खत्म होते ही मैदानी राज्यों में मौसम में बदलाव आया है। इसके चलते राजस्थान के तापमान में गिरावट दर्ज हुई है।
जयपुर, जोधपुर, उदयपुर सहित शेखावाटी के सीकर, चूरू, झुंझुनूं में तापमान काफी गिर गया। मौसम विभाग के अनुसार सबसे सर्द रात माउंट आबू में रही, जहां पारा 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं शेखावटी के सीकर में 7, चूरू में 8 और पिलानी में 9.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।
मौसम विभाग की मानें तो कोटा, सीकर, बाड़मेर, अजमेर में रात का मिनिमम तापमान सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। बाड़मेर में कल तापमान 12.9 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। वहीं कोटा में भी तापमान 3 डिग्री सेल्सियस गिरकर 12.2 पर पहुंच गया। राजधानी जयपुर में रात का मिनिमम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। जो सीजन का सबसे कम तापमान रहा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Honda Activa 2025 भारत में लॉन्च, जानिए खूबियां और कीमत
- महाकुंभ में कोई परेशानी ? चिंता मत कीजिए, ‘Bhai’ है ना, ये है तीर्थयात्रियों का सच्चा साथी, करेगा हर तरह की मदद
- Neemuch में पुलिस पर पथराव का मामला: 100 से ज्यादा पर केस दर्ज, 23 नामजद आरोपी बनाए गए
- व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के बाद रिटायर्ड जज ने गंवाए 90 लाख रुपये, धड़ल्ले से बढ़ रहे हैं इन्वेस्टमेंट स्कैम, जानें बचने के उपाय
- नर्सिंग घोटाला में सनसनीखेज खुलासा: नर्सिंग काउंसिल ऑफिस के CCTV फुटेज गायब, HC ने कमिश्नर-सायबर सेल को सौंपा जांच का जिम्मा