Rajasthan Weather Update: राजस्थान में गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। श्रीगंगानगर में शुक्रवार को 49.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो 2025 का अब तक का सबसे ज्यादा है और पूरे देश में इस सीजन की सबसे अधिक गर्मी भी। पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में लू का प्रकोप जारी है। तेज़ धूप और तपती हवाओं ने आम जनजीवन को बेहाल कर दिया है।

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, श्रीगंगानगर का तापमान सामान्य से 7.9 डिग्री अधिक दर्ज किया गया। यह तापमान 1934 में दर्ज हुए 50 डिग्री सेल्सियस के बाद शहर का दूसरा सबसे गर्म दिन रहा। शुक्रवार को पूरे राज्य में गर्मी चरम पर रही, खासकर पश्चिमी राजस्थान में।
राजस्थान के प्रमुख शहरों का तापमान
- चुरू- 47.6°C
- जैसलमेर- 46.9°C
- बीकानेर- 46.4°C
- जोधपुर- 46.3°C
- फलोदी व बाड़मेर- 46.2°C
- पिलानी- 45.4°C
- लूणकरणसर- 45.2°C
- पाली, फतेहपुर- 45.0°C
- चित्तौड़गढ़- 44.9°C
- संगरिया- 44.6°C
- झुंझुनू- 44.5°C
- नागौर- 44.4°C
- जयपुर- 44.5°C
कब मिलेगी राहत? प्री-मानसून का इंतजार
मौसम विभाग ने राहत की खबर भी दी है। 14 जून से प्री-मानसून गतिविधियों के शुरू होने की संभावना जताई गई है। उदयपुर, कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग में हल्की बारिश, धूल भरी आंधी और 2-3 डिग्री तापमान में गिरावट का पूर्वानुमान है। हालांकि जोधपुर और बीकानेर संभाग में लू का प्रकोप फिलहाल जारी रहने के आसार हैं। शाम के समय कुछ क्षेत्रों में 50-60 किमी/घंटा की रफ्तार से आंधी-तूफान और बूंदाबांदी हो सकती है।
लू का रेड अलर्ट जारी
राजस्थान के कई हिस्सों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। विशेष रूप से पश्चिमी जिलों में हीटवेव की तीव्रता अधिक बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने लोगों को दोपहर 12 से 4 बजे तक घरों से बाहर न निकलने, पानी का अधिक सेवन करने और हल्के कपड़े पहनने की सलाह दी है।
पढ़ें ये खबरें
- मोहर्रम जुलूस के दौरान उपद्रव: सैंकड़ों की भीड़ ने तोड़ा बैरिकेड, 2 पुलिसकर्मी घायल, Video Viral
- Blood Donation Camp : थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए तीन क्लबों ने मिलकर लगाया ब्लड डोनेशन कैंप, 150 से ज्यादा ब्लड यूनिट हुआ एकत्र
- ‘हमारी पैकिंग पूरी हो गई’, बंगला विवाद के बीच पूर्व चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का आया जवाब
- मोहब्बत कम, मुसीबत ज्यादा ! शादी की तैयारियों के बीच प्रेमी के साथ नौ दो ग्यारह हो गई युवती, जानिए सोशल मीडिया वाला प्यार कैसे चढ़ा परवान…
- Bihar News: बिहार दौरे पर आए बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान, बोले- ‘मैं बिहार का कर्ज कभी नहीं उतार सकता’