Rajasthan Weather Update: राजस्थान में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। जयपुर से लेकर जैसलमेर तक बारिश का कहर जारी है, जिससे कई जिलों में स्थिति गंभीर बनी हुई है। शनिवार सुबह से जयपुर में शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने शहर को थमने पर मजबूर कर दिया।

मौसम विभाग (IMD, Jaipur) ने आज भरतपुर, भीलवाड़ा, राजसमंद, अजमेर, और बूंदी जिलों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
14 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट
मौसम केंद्र ने अगले कुछ घंटों के लिए 14 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। दौसा और सवाई माधोपुर जिलों में ऑरेंज अलर्ट है, जहां मध्यम से भारी बारिश और मेघगर्जन की संभावना है। वहीं, भरतपुर, धौलपुर, टोंक, अलवर, भीलवाड़ा, जयपुर, बूंदी, करौली, पाली, बारां, कोटा, और अजमेर में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
पिछले 24 घंटों का मौसम का हाल
पिछले 24 घंटों में, पूर्वी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में और पश्चिमी राजस्थान के कुछ स्थानों पर मेघगर्जन और बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। राज्य में सबसे अधिक 169 मिमी बारिश बांसवाड़ा के लोहारिया में दर्ज की गई।
आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, उत्तर-पूर्वी राजस्थान और उसके आसपास के इलाकों में परिसंचरण तंत्र बना हुआ है, जो सतह से 5.8 किलोमीटर तक फैला हुआ है। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से अगले तीन दिन तक पूर्वी राजस्थान में मानसून सक्रिय रहेगा, जिससे अधिकांश हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।
अगले 48 घंटों के दौरान जयपुर, कोटा, अजमेर, और उदयपुर संभाग में कहीं भारी तो कहीं अति भारी बारिश हो सकती है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान में भी कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश का अनुमान है। 9 सितंबर से पश्चिमी राजस्थान और 10 सितंबर से पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है।
पढ़ें ये खबरें भी
- CSPOC Conference: पीएम मोदी ने राष्ट्रमंडल देशों के संसदीय सम्मेलन का उद्घाटन किया, बोले- आपका दायित्व केवल बोलना नहीं, बल्कि सुनना भी होना चाहिए
- चमगादड़ों से फैलने वाले निपाह वायरस का कहर जारी: पश्चिम बंगाल में 3 और संक्रमित मिले, 100 को क्वारेंटाइन किया गया
- MP विधानसभा बजट सत्र 2026: 16 फरवरी से 6 मार्च तक 19 दिनों का सत्र, होंगी 12 बैठकें, अधिसूचना जारी
- रफ्तार ने लगाया जिंदगी पर ब्रेक, डंपर की टक्कर से भाई-बहन की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
- कहां हैं कानून के रखवाले? दबंगों ने बुजुर्ग महिला और उसकी बेटी पर बरसाए लात-घूंसे, बेरहमी से पिटाई का VIDEO वायरल


