Rajasthan Weather Update: राजधानी जयपुर में कल रात (30 अगस्त) करीब 10:30 बजे से शुरू हुई दो घंटे की तेज बारिश ने शहर की सूरत बदल दी। सड़कों और गलियों में करीब दो फीट तक पानी भर गया, जिससे जगह-जगह दरिया जैसा नजारा देखने को मिला।
बारिश ने जहां उमस भरी गर्मी से राहत दी, वहीं पूरा शहर जलभराव और ट्रैफिक जाम से जूझता नजर आया। कई लोग घंटों तक सड़क पर फंसे रहे और दोपहिया वाहन चालक अपनी गाड़ियां धकेलने को मजबूर हो गए। बारिश के बाद निकासी व्यवस्था की हकीकत सामने आ गई और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में इस मानसून सीजन में सामान्य से करीब 53% ज्यादा बारिश दर्ज की गई है और आने वाले दिनों में मानसून एक्टिव रहने की संभावना है। आज (31 अगस्त) पाली, जालोर और सिरोही में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, दौसा, डीग, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सलूंबर, सवाई माधोपुर, उदयपुर, डीडवाना-कुचामन, जोधपुर, नागौर और फलोदी में येलो अलर्ट घोषित किया गया है।
भारी बारिश से जान-माल का नुकसान
इस मानसून सीजन में अब तक 95 लोगों की मौत और 58 लोग घायल हो चुके हैं। इनमें से 44 लोगों की मौत बहने/डूबने से, 26 की मौत आकाशीय बिजली गिरने से और 25 की मौत दीवार या मकान गिरने से हुई है।
19 जिलों में असामान्य बारिश
15 जून से 29 अगस्त तक राज्य के 19 जिलों में औसत से 60% से अधिक बारिश दर्ज की गई है। इनमें अजमेर, बालोतरा, बारां, ब्यावर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, डीडवाना-कुचामन, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, जोधपुर, करौली, कोटा, नागौर, पाली, सवाई माधोपुर, सीकर और टोंक शामिल हैं। इनमें से 17 जिलों में अत्यधिक वर्षा और 5 जिलों में सामान्य वर्षा हुई है।
राजस्थान के बांध 83% तक भरे
1 जून से 29 अगस्त तक राज्य में कुल 543.63 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि सामान्यत: इस अवधि में 355.46 मिमी होती है। बारिश की अधिकता से राज्य के बांध 83% तक भर चुके हैं।
चित्तौड़गढ़ में सबसे ज्यादा बारिश
शनिवार (30 अगस्त) सुबह तक बीते 24 घंटे में कई जिलों में हल्की से मध्यम और कुछ जगहों पर भारी बारिश हुई। सबसे ज्यादा 81 मिमी बारिश चित्तौड़गढ़ के भदेसर में दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में अगले 5-6 दिन तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी, जबकि दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।
राजस्थान में फिलहाल मानसून सक्रिय है। मौसम विभाग ने आज (31 अगस्त) पाली, जालोर और सिरोही में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, दौसा, डीग, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सलूंबर, सवाई माधोपुर, उदयपुर, डीडवाना-कुचामन, जोधपुर, नागौर और फलोदी में येलो अलर्ट घोषित किया गया है।
पढ़ें ये खबरें
- बिहार को मिला नया मुख्य सचिव, प्रत्यय अमृत ने संभाली कमान, अमृत लाल मीणा को दी गई शानदार विदाई
- ‘तीन सिपाहियों का लव ट्रायंगल’ : कमरे में प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में मिली महिला कांस्टेबल, दृश्य देख आपा खो बैठा पति, जमकर कटा बवाल
- तेरहवीं कार्यक्रम में हादसा: अचानक जमीन धंसी, गड्ढे में जा गिरी आधा दर्जन महिलाएं, मची अफरा-तफरी
- Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में भूकंप से हर तरफ तबाही; अबतक 20 लोगों की मौत, मलबे में तब्दील हुए घर, दिल्ली-NCR तक हिली धरती
- CG News : ट्रैक्टर चालक ने रोका राशन से भरा ट्रक, इलाज में खर्च रकम की भरपाई की मांग पर अड़ा, हादसे में गंवाया था कान