Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अप्रैल माह से गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। मौसम विभाग की मानें तो अगले चार दिन मौसम शुष्क रहने वाला है और पारा भी और बढ़ेगा। राज्य में गुरुवार को 8 जिलों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया।
प्रदेश की राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं बाड़मेर में 41.0, चित्तौड़गढ़ में 40.8 डिग्री, श्रीगंगानगर में 40.7 डिग्री, कोटा में 40.5, बीकानरे 40.4, धौलपुर 40.2, चूरू 40.1 और जैसलमेर में 40.0 डिग्री रहा।
मौसम विभाग के अधिकारियों की मानें तो आने वाले दिनों में गर्मी और परेशान कर सकती है। मौसम विभाग की मानें तो अगले एक सप्ताह तक प्रदेसवासियों को गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नहीं है। तापमान और ज्यादा बढ़ने की आशंका जताई है।
जयपुर मौसम केंद्र से जारी रिपोर्ट के अनुसार अजमेर, बूंदी, चूरू, जयपुर, जोधपुर, अलवर, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, पिलानी, गंगानगर, उदयपुर, सीकर समेत कई शहरों में गर्मी के तेवर और कड़े हो सकते हैं। वहीं कोटा, जोधपुर, जैसलमेर, जयपुर के अलावा राज्य के कई जिलों में वातावरण की नमी खत्म हो गई है जिससे दिन में अब गर्म हवाएं भी चल रही हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- PV Sindhu Married Venkata Datta Sai: बैडमिंटन स्टार ने उदयपुर में रचाई शादी, पहली तस्वीरें हुईं वायरल
- INDORE NEWS: फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आसमान में छाया धुएं का गुबार
- कांग्रेस शासन में बाबा साहेब को भारत रत्न क्यों नहीं दिया ? वीडी शर्मा बोले- AI के माध्यम से कांग्रेस बीजेपी की छवि कर रही खराब, दिग्विजय को लेकर कही यह बात
- Bihar News: राजधानी पटना में लगा रोजगार मेला, 821 को दिये गये नियुक्ति पत्र
- बड़ी खबर: शिक्षकों के नहीं होंगे अंतरमंडलीय तबादले, सामने आई ये वजह…