Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून की दस्तक राहत के साथ परेशानी भी लेकर आई है। पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जयपुर समेत 25 से अधिक जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि कई क्षेत्रों में नदियां और नाले उफान पर हैं।

बीकानेर संभाग में मानसून की एंट्री, कई जिलों में भारी बारिश
गुरुवार को मानसून ने बीकानेर संभाग में प्रवेश किया और इसके साथ ही श्रीगंगानगर, बीकानेर और हनुमानगढ़ में अच्छी बारिश दर्ज की गई। कई इलाकों में 3 इंच तक पानी गिरा। वहीं जयपुर में रात को तेज बारिश हुई, जिससे कई सड़कों पर जलभराव देखने को मिला। सीकर, नागौर, जोधपुर, राजसमंद, दौसा, भीलवाड़ा, जैसलमेर, कोटा और झालावाड़ सहित कई जिलों में भी तेज बारिश हुई।
मौसम विभाग का अलर्ट: डूंगरपुर और बांसवाड़ा में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने शनिवार को बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि 20 अन्य जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है। इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।
सबसे अधिक बारिश बांसवाड़ा में, तापमान में भी उतार-चढ़ाव
गुरुवार को सबसे अधिक बारिश बांसवाड़ा जिले के सज्जनगढ़ में 130 मिमी रिकॉर्ड की गई। पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम तथा कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश दर्ज हुई। तापमान की बात करें तो सबसे अधिक 41.3°C जैसलमेर में रहा, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान चूरू में 27.8°C दर्ज किया गया।
राज्य के प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान (°C):
- माउंट आबू: 18.4
- अजमेर: 24.3
- अलवर: 26.2
- जयपुर: 25.2
- सीकर: 24.0
- कोटा: 26.2
- चित्तौड़गढ़: 25.7
- बाड़मेर: 26.8
- जैसलमेर: 26.4
- जोधपुर: 26.5
- बीकानेर: 27.6
- चूरू: 27.8
- श्रीगंगानगर: 26.4
इन जिलों में बरसेंगे बादल
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार आज 28 जून को अलवर, कोटपूतली-बहरोड़, खैरथल-तिजारा, डीग, भरतपुर, जयपुर शहरी व ग्रामीण, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, कोटा, बूंदी, टोंक, झालावाड़ और बारां में बारिश की संभावना है। यहां येलो अलर्ट के तहत गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं।
आने वाले सप्ताह में भी बरसेंगे बादल
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में अगले एक सप्ताह तक रुक-रुक कर बारिश जारी रहेगी। 27 जून को उदयपुर, अजमेर और कोटा संभागों में भारी वर्षा की आशंका है, जबकि जयपुर और भरतपुर संभागों में सप्ताह भर बारिश की गतिविधियां सक्रिय रहने की संभावना है।
पढ़ें ये खबरें
- चलती मिनी पिकअप में लगी आग, ड्राइवर ने गाड़ी से कूदकर बचाई जान, देखें VIDEO
- I Love Mohammed प्रकरण पर बोले जगद्गुरु शंकराचार्य महराज, कहा- अपने ईष्ट से प्रेम करना गलत नहीं, लेकिन उन्माद फैलाना निंदनीय
- MPTM-2025: एमपी ट्रैवल मार्ट में मची धूम, कंपनियां कर सकती हैं 3665 करोड़ से ज्यादा का निवेश, एकता कपूर यहीं बनाएंगी फिल्में, सीएम डॉ. मोहन ने कहा- हर साल इन्हीं तारीखों पर होगा मार्ट का आयोजन
- SK केयर हॉस्पिटल का कारनामा : लिस्ट में कई डॉक्टरों के नाम पर RMO के भरोसे इलाज, मरीजों का आरोप – आयुष्मान कार्ड से किया इलाज, फिर भी वसूले पैसे
- पश्चिम बंगाल में ओडिया छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म : सीएम माझी ने की घटना की निंदा, मुख्यमंत्री ममता से की आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग