Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मंगलवार को आई प्री-मानसून बारिश ने जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी, वहीं बिजली गिरने की घटनाओं ने मातम भी फैला दिया। भरतपुर और डीग में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया।

भरतपुर में किसान की मौत
भरतपुर के बयाना के कपूरा धार गांव में 60 वर्षीय किसान रामनिवास गुर्जर की खेत में काम करते समय बिजली गिरने से मौत हो गई। रामनिवास खरपतवार हटाने के बाद बारिश के दौरान पेड़ के नीचे बैठ गया था, तभी उस पर बिजली गिर गई। आसपास के किसानों ने उसे तुरंत बयाना उप-जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
डीग में मासूम की जान गई
डीग के नगला महरानियां गांव में 8 वर्षीय आकाश और उसका दोस्त माधव बारिश के दौरान घर के बाहर खेल रहे थे। इसी दौरान बिजली गिर गई, जिससे आकाश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 वर्षीय माधव गंभीर रूप से झुलस गया। उसे पहले डीग अस्पताल और फिर भरतपुर रेफर किया गया। आकाश अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।
28 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने बुधवार को राज्य के 28 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। बीते 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान के कई जिलों चूरू, सीकर, झुंझुनू, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, टोंक, सवाई माधोपुर और अजमेर में 1 से 3 इंच तक बारिश दर्ज हुई। जयपुर में मंगलवार शाम तक 37 मिमी बारिश हुई।
किसानों ने भारी बारिश से राहत की सांस ली है, खासतौर पर अलवर, सीकर, झुंझुनू और चूरू में 10 से 60 मिमी तक बारिश दर्ज हुई, जिससे खेतों को जरूरी नमी मिली।
चूरू में जलभराव और यातायात प्रभावित
चूरू में मंगलवार दोपहर 3:30 बजे से बारिश शुरू हुई, जो देर शाम तक जारी रही। नए बस स्टैंड, नेचर पार्क, लोहिया कॉलेज और अन्य निचले इलाकों में जलभराव हो गया। नए बस स्टैंड के पास स्थित वृद्धाश्रम के बाहर जलभराव से यातायात भी प्रभावित हुआ और वाहन चालकों को पानी से भरी सड़कों से गुजरना पड़ा।
पढ़ें ये खबरें
- Dashrath Manjhi Family : राहुल गांधी ने निभाया वादा, ‘माउंटेन मैन’ दशरथ मांझी के परिवार को मिलेगा पक्का मकान
- बारिश का कहर: खजराना मंदिर सर्विस रोड पर हादसा, गड्ढे में घुसी कार, देखें Video
- तरनतारन उपचुनाव : अकाली दल ने सुखविंदर कौर रंधावा को दी टिकट, आजाद ग्रुप के साथ मिलाया हाथ
- विधानसभा सत्र की अधिसूचना जारी, 19 अगस्त से शुरू होगा सेशन
- थाईलैंड में भारतीय पर्यटकों ने सेक्स वर्कर को होटल से निकालने बुला ली पुलिस, शरीर की बनावट देख DEAL की थी कैंसल