Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव की समाप्ति के बाद अब राज्य में पश्चिमी हवाओं का असर बढ़ गया है, जिससे तापमान में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। सोमवार को जयपुर में अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। यह 11 दिनों के बाद पहली बार हुआ है जब तापमान 40 डिग्री के पार गया है। इससे पहले 1 मई को तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था।

इससे पहले 2 से 11 मई के बीच राज्य में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण आंधी और बारिश देखने को मिली, जिससे तापमान सामान्य से नीचे रहा। अजमेर में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई।
तापमान 45 डिग्री तक पहुंचने के आसार
मौसम विभाग के अनुसार मई के अगले दो हफ्तों में कोई नया सिस्टम सक्रिय होने की संभावना नहीं है। पश्चिमी हवाओं के कारण तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है। अनुमान है कि तापमान 45 डिग्री तक पहुंच सकता है। जोधपुर और बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में 14 मई से लू चलने की संभावना जताई जा रही है।
बारिश की संभावना बरकरार, कई जिलों में अलर्ट
राज्य के बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। बीकानेर में सोमवार को सबसे अधिक 42.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।
13 मई को पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में भी बारिश की संभावना है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में आंधी-बारिश की गतिविधियों में कमी और तापमान में 2-3 डिग्री तक की वृद्धि का पूर्वानुमान है।
जयपुर सहित कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट
जयपुर, सीकर, अलवर और दौसा जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और गरज के साथ बारिश की संभावना है। वहीं, जयपुर, सीकर और झुंझुनूं जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।
पढ़ें ये खबरें
- दिल्ली बनी गैस चेंबर, इस साल पहली बार ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचा AQI, सांस लेना मुश्किल
- CG News : परीक्षा परिणाम सुधारने की कवायद, 22 अफसर करेंगे स्कूलों की मॉनिटरिंग
- दिल्ली ब्लास्ट में अबतक का सबसे बड़ा खुलासाः सभी आतंकी पिछले 2 साल से जमा कर रहे थे विस्फोटक, एक साथ कई शहरों को दहलाने की थी योजना, जैश-ए-मोहम्मद कमांडर डाक्टर शाहीन सईद का ‘कबूलनामा’
- एजुकेशन की आड़ में ये क्या चल रहा है? आतंकी जाल में फंसी अल-फलाह यूनिवर्सिटी, दिल्ली ब्लास्ट से जुड़ा कनेक्शन!
- Bihar Exit Poll 2025: बाहुबलियों की 5 सीटों पर किसका जलवा बरकरार? अनंत सिंह, ओसामा और शिवानी शुक्ला में किसकी सीट फंसी
