Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव की समाप्ति के बाद अब राज्य में पश्चिमी हवाओं का असर बढ़ गया है, जिससे तापमान में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। सोमवार को जयपुर में अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। यह 11 दिनों के बाद पहली बार हुआ है जब तापमान 40 डिग्री के पार गया है। इससे पहले 1 मई को तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था।

इससे पहले 2 से 11 मई के बीच राज्य में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण आंधी और बारिश देखने को मिली, जिससे तापमान सामान्य से नीचे रहा। अजमेर में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई।
तापमान 45 डिग्री तक पहुंचने के आसार
मौसम विभाग के अनुसार मई के अगले दो हफ्तों में कोई नया सिस्टम सक्रिय होने की संभावना नहीं है। पश्चिमी हवाओं के कारण तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है। अनुमान है कि तापमान 45 डिग्री तक पहुंच सकता है। जोधपुर और बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में 14 मई से लू चलने की संभावना जताई जा रही है।
बारिश की संभावना बरकरार, कई जिलों में अलर्ट
राज्य के बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। बीकानेर में सोमवार को सबसे अधिक 42.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।
13 मई को पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में भी बारिश की संभावना है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में आंधी-बारिश की गतिविधियों में कमी और तापमान में 2-3 डिग्री तक की वृद्धि का पूर्वानुमान है।
जयपुर सहित कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट
जयपुर, सीकर, अलवर और दौसा जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और गरज के साथ बारिश की संभावना है। वहीं, जयपुर, सीकर और झुंझुनूं जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।
पढ़ें ये खबरें
- रायपुर में चोर गैंग का आतंक : शातिर चोरों ने कारोबारी के सूने मकान में बोला धावा, लाखों के सोने-हीरे के जेवरात लेकर हुए फरार
- आपदा से निपटने की तैयारी : उत्तराखंड में 25 स्थानों पर मॉक ड्रिल, सीएम धामी ने दिए थे निर्देश
- भोपाल का कलंक अब पूरी तरह साफ: गैस त्रासदी का 337 टन जहरीला कचरा जलकर खाक, 55 दिन में काम हुआ पूरा
- बाघिन कांटी वाह ने किया जंगली सूअर का शिकार, पर्यटकों के उड़े होश, देखें Video
- बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की बाघ जैसी छलांग, पांच सालों में 61 करोड़ से ज्यादा की आय