Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव की समाप्ति के बाद अब राज्य में पश्चिमी हवाओं का असर बढ़ गया है, जिससे तापमान में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। सोमवार को जयपुर में अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। यह 11 दिनों के बाद पहली बार हुआ है जब तापमान 40 डिग्री के पार गया है। इससे पहले 1 मई को तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था।

इससे पहले 2 से 11 मई के बीच राज्य में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण आंधी और बारिश देखने को मिली, जिससे तापमान सामान्य से नीचे रहा। अजमेर में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई।
तापमान 45 डिग्री तक पहुंचने के आसार
मौसम विभाग के अनुसार मई के अगले दो हफ्तों में कोई नया सिस्टम सक्रिय होने की संभावना नहीं है। पश्चिमी हवाओं के कारण तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है। अनुमान है कि तापमान 45 डिग्री तक पहुंच सकता है। जोधपुर और बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में 14 मई से लू चलने की संभावना जताई जा रही है।
बारिश की संभावना बरकरार, कई जिलों में अलर्ट
राज्य के बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। बीकानेर में सोमवार को सबसे अधिक 42.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।
13 मई को पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में भी बारिश की संभावना है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में आंधी-बारिश की गतिविधियों में कमी और तापमान में 2-3 डिग्री तक की वृद्धि का पूर्वानुमान है।
जयपुर सहित कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट
जयपुर, सीकर, अलवर और दौसा जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और गरज के साथ बारिश की संभावना है। वहीं, जयपुर, सीकर और झुंझुनूं जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।
पढ़ें ये खबरें
- स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाल तस्वीर, पैदल अस्पताल जा रही गर्भवती महिला का रास्ते में हुआ प्रसव…
- लाल किले की सुरक्षा में बड़ी चूक, डमी बम डिटेक्ट नहीं कर पाए 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड
- Share Market में बड़ी गिरावट: 300 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी भी 100 अंक फिसला, सभी सेक्टर हुए लाल
- Genelia D’souza Birthday : साउथ से लेकर मराठी तक में एक्ट्रेस ने बनाई अपनी पहचान, फिल्मी लव-स्टोरी से कम नहीं उनकी रियल लव स्टोरी …
- ‘ना एनडीए के साथ हैं, ना INDIA गठबंधन के…’, मायावती ने सारे अटकलों पर लगाया विराम, कहा- BJP के साथ आने का दावा पूरी तरह गलत, भ्रामक