Rajasthan Weather Update: जयपुर। राजस्थान में आज लगातार तीसरे दिन भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है। प्रदेश का राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में रिमझिम बरसात का दौर जारी है। इसी के साथ कोहरा छाने व सर्द हवाएं चलने से प्रदेशभर में ठिठुरन भी बढ़ी है। मौसम विभाग की मानें तो आज भी प्रदेश के 5 जिलों में तेज बारसात के साथ ओलावृष्टि की संभावना है।
इसी के साथ ही 24 जिलों में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। बरसात के साथ ही 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। बता दें कि एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान में बारिश का दौर बना हुआ है। जोधपुर, बीकानेर संभाग के अधिकांश जिलों में बारिश के साथ ओले गिरे। मौसम के बदले मिजाज के बीच रविवार को कई जगह आकाशीय बिजली भी गिरी। जिससे दो लोगों की मौत हो गई और एक बुरी तरह झुलस गया।
इन जिलों में आज ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
मौसम केंद्र के अनुसार सिरोह, जालौर, उदयपुर, राजसमंद और पाली जिले में तेज बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन पांचों जिलों में ओलावृष्टि के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।
वहीं, राजधानी जयपुर सहित बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नागौर, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, नागौर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, जयपुर शहर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाईमाधोपुर जिले में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- चीन का DeepSeek-V3 AI मॉडल दे सकता है OpenAI की बादशाहत को चुनौती, जाने क्या है इसकी खासियत
- IAS Transfer Breaking: 46 आईएएस अफसरों का हुआ तबादला, जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी…
- Khajuraho Light And Show: अमिताभ बच्चन की आवाज में 24 साल पुराना प्रोग्राम आज से नए रूप में, दर्शक 3D प्रोजेक्शन मैपिंग शो को खूब कर रहे पसंद
- ‘कांस्टेबल-कमिश्नर जैसे प्यादे कब तक मोहरा बनेंगे ?’ PCC चीफ ने परिवहन विभाग में फेरबदल पर बोला हमला, कहा- ऊपर तो दो ही व्यक्ति हैं CM और PM
- ब्रशिंग स्कैम: नकली ऑर्डर से लेकर फेक रिव्यू तक, ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म्स पर कैसे हो रही है धोखाधड़ी? जानें सबकुछ