Rajasthan Weather Update: जयपुर। राजस्थान में आज लगातार तीसरे दिन भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है। प्रदेश का राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में रिमझिम बरसात का दौर जारी है। इसी के साथ कोहरा छाने व सर्द हवाएं चलने से प्रदेशभर में ठिठुरन भी बढ़ी है। मौसम विभाग की मानें तो आज भी प्रदेश के 5 जिलों में तेज बारसात के साथ ओलावृष्टि की संभावना है।
इसी के साथ ही 24 जिलों में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। बरसात के साथ ही 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। बता दें कि एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान में बारिश का दौर बना हुआ है। जोधपुर, बीकानेर संभाग के अधिकांश जिलों में बारिश के साथ ओले गिरे। मौसम के बदले मिजाज के बीच रविवार को कई जगह आकाशीय बिजली भी गिरी। जिससे दो लोगों की मौत हो गई और एक बुरी तरह झुलस गया।
इन जिलों में आज ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
मौसम केंद्र के अनुसार सिरोह, जालौर, उदयपुर, राजसमंद और पाली जिले में तेज बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन पांचों जिलों में ओलावृष्टि के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।
वहीं, राजधानी जयपुर सहित बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नागौर, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, नागौर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, जयपुर शहर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाईमाधोपुर जिले में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 6 February : श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 6 फरवरी महाकाल आरती: मस्तक पर त्रिशूल अर्पित कर बाबा महाकालेश्वर का अलौकिक श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन
- 06 February Horoscope : इस राशि के छात्रों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन, जानें आपके लिए क्या है खास …
- सीजीएसटी में रिश्वतखोरी मामला : CBI ने CGST अधीक्षक और ड्राइवर को 10 फरवरी तक लिया रिमांड पर, अन्य आरोपी भी हो सकते हैं गिरफ्तार
- हवस, हैवानियत और हवालातः रसोइया को देख डोली नियत, 2 युवकों ने बारी-बारी से किया रेप, फिर…