Rajasthan Weather Update: जयपुर। राजस्थान में आज लगातार तीसरे दिन भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है। प्रदेश का राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में रिमझिम बरसात का दौर जारी है। इसी के साथ कोहरा छाने व सर्द हवाएं चलने से प्रदेशभर में ठिठुरन भी बढ़ी है। मौसम विभाग की मानें तो आज भी प्रदेश के 5 जिलों में तेज बारसात के साथ ओलावृष्टि की संभावना है।
इसी के साथ ही 24 जिलों में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। बरसात के साथ ही 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। बता दें कि एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान में बारिश का दौर बना हुआ है। जोधपुर, बीकानेर संभाग के अधिकांश जिलों में बारिश के साथ ओले गिरे। मौसम के बदले मिजाज के बीच रविवार को कई जगह आकाशीय बिजली भी गिरी। जिससे दो लोगों की मौत हो गई और एक बुरी तरह झुलस गया।
इन जिलों में आज ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
मौसम केंद्र के अनुसार सिरोह, जालौर, उदयपुर, राजसमंद और पाली जिले में तेज बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन पांचों जिलों में ओलावृष्टि के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।
वहीं, राजधानी जयपुर सहित बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नागौर, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, नागौर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, जयपुर शहर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाईमाधोपुर जिले में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Electric Scooters Sales: अक्टूबर 2024 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बिक्री में 85% उछाल, बिक्री के मामले में Ola Electric सबसे आगे
- दिल्ली गैंगरेप मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत दर्ज किया केस
- कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठे कांग्रेसियों को उठा ले गई पुलिस, FIR दर्ज कर थाने में किया बंद, जानिए पूरा मामला
- धमाका, आग की लपटें और खौफनाक मंजरः इंडियन ऑयल की रिफाइनरी में ब्लास्ट, 12 कर्मचारी झुलसे, 4 की…
- इंदौर: छत्रीपुरा में जिस जगह पटाखा फोड़ने पर हुआ था साम्प्रदायिक तनाव, आज वहीं हुई जमकर आतिशबाजी