Rajasthan Weather Update: भीषण गर्मी से राहत दिलाएगी बारिश, 22 शहरों में लू और आंधी-बारिश का रेड अलर्ट जारी राजस्थान इस समय भीषण गर्मी की चपेट में है, लेकिन राहत की उम्मीद मौसम विभाग ने जताई है। शनिवार को प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज आंधी और हल्की बारिश ने तपती गर्मी से थोड़ी राहत जरूर दी, लेकिन नौतपा की शुरुआत के साथ ही तापमान और बढ़ने का खतरा भी मंडरा रहा है।

नौतपा शुरू, तापमान 50 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान
25 मई से 8 जून तक चलने वाले नौतपा के पहले ही दिन तापमान कई जिलों में 45 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया। बाड़मेर शनिवार को 47.6°C के साथ प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा, जबकि जैसलमेर में पारा 47°C तक पहुंच गया।
शनिवार को कई जिलों में बारिश और आंधी
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, झुंझुनूं और सीकर जिलों में तेज आंधी और हल्की बारिश दर्ज की गई। जयपुर में भी देर रात आई तेज हवाओं और बारिश ने तापमान को गिराया, लेकिन कुछ जगहों पर पेड़-पौधे उखड़ने की घटनाएं भी सामने आईं।
मुख्य शहरों का अधिकतम तापमान (शनिवार)
- बाड़मेर: 47.6°C
- जैसलमेर: 47.0°C
- बीकानेर: 46.6°C
- जोधपुर/चूरू: 45.0°C
- श्रीगंगानगर: 44.6°C
- कोटा: 44.3°C
- अजमेर/चित्तौड़गढ़: 44.2°C
- सीकर: 43.5°C
- जयपुर: 42.0°C
- अलवर: 40.0°C
- माउंट आबू: 35.0°C
रविवार को अलर्ट की स्थिति
- ऑरेंज अलर्ट: जयपुर, टोंक, बूंदी, सवाई माधोपुर, करौली, दौसा, अलवर, भरतपुर और धौलपुर जिलों में। यहां तेज आंधी, बिजली गिरने और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
- येलो अलर्ट: झुंझुनूं, चूरू, सीकर, बारां, कोटा, बूंदी और झालावाड़ में। इन इलाकों में 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, साथ में गरज-चमक और हल्की बारिश की भी संभावना है।
अगले कुछ दिन: गर्मी का कहर जारी रहेगा
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में तापमान में और वृद्धि की चेतावनी दी है। पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में पारा 48°C के पार जा सकता है। अजमेर, जयपुर, कोटा संभाग में लू चलने और तापमान 45-47°C तक पहुंचने की आशंका है। हालांकि पूर्वी हवाओं के कारण कुछ क्षेत्रों में आगामी 4-5 दिनों में शाम के समय तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश और मेघगर्जन की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।
पढ़ें ये खबरें
- ‘Good Bye in My Life’, छात्रा के एक पोस्ट से अलर्ट हुआ मेटा, 19 मिनट में ऐसे बची युवती की जान…
- World Boxing Championships 2025: छत्तीसगढ़ की बेटी सना माचू करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व, CM विष्णुदेव साय ने दी शुभकामनाएं
- शिफा से बनी शानवी: छतरपुर की मुस्लिम युवती ने खंडवा में किया धर्म परिवर्तन, राहुल के साथ मंदिर में किया विवाह, कहा- हिन्दू धर्म में महिलाओं का होता है सम्मान
- दोस्ती की अनोखी मिसाल: शव यात्रा में नाचकर दोस्त ने पूरी की अंतिम इच्छा, हर किसी आंखें हुई नम, Video वायरल
- Muzaffarpur Liquor : शराबबंदी के तहत उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, 10 आरोपी गिरफ्तार