Rajasthan Weather Update: मई के पहले दो हफ्तों तक लगातार सक्रिय रहे पश्चिमी विक्षोभ के असर से राहत मिलने के बाद अब राजस्थान में गर्मी ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। हालांकि, मौसम विभाग (IMD) की ताजा भविष्यवाणी के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कई जिलों को धूल भरी आंधी और हल्की बारिश से गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं, जबकि पश्चिमी राजस्थान में लू और तेज गर्म हवाओं का दौर अभी जारी रहेगा।

पूर्वी राजस्थान में बारिश से मिली राहत
शनिवार को चित्तौड़गढ़, कोटा, जयपुर समेत पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई, जिससे मौसम कुछ हद तक सुहाना हो गया। IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा बारिश चित्तौड़गढ़ में 4.0 मिमी रिकॉर्ड की गई। साथ ही, हवा में नमी की मात्रा भी 30 से 60 फीसदी के बीच रही, जिससे स्थानीय लोगों को तपती गर्मी से कुछ राहत मिली।
पश्चिमी राजस्थान में जारी है भीषण गर्मी
इसके उलट, गंगानगर, चूरू, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर जैसे पश्चिमी जिलों में तेज लू और धूल भरी हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। गंगानगर में अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे अधिक रहा। चूरू (45.6°C), बीकानेर (45.2°C) और जैसलमेर (44.9°C) भी तापमान के मामले में पीछे नहीं रहे।
मुख्य शहरों का तापमान (शनिवार को)
गंगानगर: 45.9°C
- चूरू: 45.6°C
- बीकानेर: 45.2°C
- जैसलमेर: 44.9°C
- बाड़मेर: 44.2°C
- जयपुर: 43.0°C
- अलवर: 43.6°C
- कोटा: 42.6°C
- जोधपुर: 42.4°C
- सीकर: 41.8°C
- अजमेर: 41.9°C
- माउंट आबू: 31.0°C (सबसे ठंडा)
रविवार के लिए मौसम अलर्ट
- पूर्वी राजस्थान: आंधी और हल्की बारिश का येलो अलर्ट
- पश्चिमी राजस्थान: तेज गर्म हवाओं और धूल भरी आंधी की संभावना
पढ़ें ये खबरें
- मां-बेटी की कुल्हाड़ी से हत्या: आरोपी को दोहरे कारावास की सजा, 9 महीने बाद कोर्ट ने सुनाया फैसला
- योगी सरकार के महाकुम्भ-25 का इंट्रीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बना नजीर, भारी भीड़ को कंट्रोल करने के साथ 60 लाख से ज्यादा साइबर अटैक को किया था ध्वस्त
- खरगोन में हिंदू संगठन का चक्काजाम: 5 KM तक फंसीं गाड़ियां, 5 थानों की पुलिस पहुंची, बेवजह लाठीचार्ज के आरोप पर नारेबाजी
- सीएम योगी ने किया ‘एआई इन ट्रांसफॉर्मिंग हेल्थकेयर’ कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन, कहा- तकनीक जब संवेदना से जुड़ती है, तभी विकास समावेशी बनता है
- T20 World Cup 2026: वर्ल्ड कप के लिए इस देश ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, विकेटकीपर-बल्लेबाज को सौंपी कप्तानी, देखें पूरा स्क्वॉड

