Rajasthan Weather Update: मई के पहले दो हफ्तों तक लगातार सक्रिय रहे पश्चिमी विक्षोभ के असर से राहत मिलने के बाद अब राजस्थान में गर्मी ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। हालांकि, मौसम विभाग (IMD) की ताजा भविष्यवाणी के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कई जिलों को धूल भरी आंधी और हल्की बारिश से गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं, जबकि पश्चिमी राजस्थान में लू और तेज गर्म हवाओं का दौर अभी जारी रहेगा।

पूर्वी राजस्थान में बारिश से मिली राहत
शनिवार को चित्तौड़गढ़, कोटा, जयपुर समेत पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई, जिससे मौसम कुछ हद तक सुहाना हो गया। IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा बारिश चित्तौड़गढ़ में 4.0 मिमी रिकॉर्ड की गई। साथ ही, हवा में नमी की मात्रा भी 30 से 60 फीसदी के बीच रही, जिससे स्थानीय लोगों को तपती गर्मी से कुछ राहत मिली।
पश्चिमी राजस्थान में जारी है भीषण गर्मी
इसके उलट, गंगानगर, चूरू, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर जैसे पश्चिमी जिलों में तेज लू और धूल भरी हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। गंगानगर में अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे अधिक रहा। चूरू (45.6°C), बीकानेर (45.2°C) और जैसलमेर (44.9°C) भी तापमान के मामले में पीछे नहीं रहे।
मुख्य शहरों का तापमान (शनिवार को)
गंगानगर: 45.9°C
- चूरू: 45.6°C
- बीकानेर: 45.2°C
- जैसलमेर: 44.9°C
- बाड़मेर: 44.2°C
- जयपुर: 43.0°C
- अलवर: 43.6°C
- कोटा: 42.6°C
- जोधपुर: 42.4°C
- सीकर: 41.8°C
- अजमेर: 41.9°C
- माउंट आबू: 31.0°C (सबसे ठंडा)
रविवार के लिए मौसम अलर्ट
- पूर्वी राजस्थान: आंधी और हल्की बारिश का येलो अलर्ट
- पश्चिमी राजस्थान: तेज गर्म हवाओं और धूल भरी आंधी की संभावना
पढ़ें ये खबरें
- ‘टीम इंडिया’ तैयार : पाकिस्तान की पोल खोलने जा रहे भारतीय सांसदों के 7 डेलिगेशन में कौन-कौन से चेहरे ? 33 मुल्कों में भारत का पक्ष रखने इन मुस्लिम चेहरों को भी मिला मौका
- भालू ने मचाया गांव में आतंकः वन विभाग ने किया रोमांचक रेस्क्यू, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
- केमिकल फैक्ट्री में लगी भयानक आग, दो गाड़ियां जलकर हुई खाक
- Delhi Weather: दिल्ली में आसमान से फिर बरसेगी ‘आफत वाली बारिश’, बिहार-झारखंड में भी बदलेगा मौसम, जानें अन्य राज्यों का हाल
- कोलूखेत के पास तेज रफ्तार पिकअप ने खोया नियंत्रण, पलटने से लगी आग