Rajasthan Weather Update: कुछ दिनों से राजस्थान के लोगों को गर्मी से राहत मिली हुई है। शुक्रवार शाम भी जयपुर समेत कई इलाकों में अंधड़ और तेज बारिश के कारण मौसम में ठंडक बनी रही। इसी के साथ पूर्वी राजस्थान में बारिश के साथ अंधड़ दर्ज की गई।
वहीं कल चित्तौड़गढ़ में सबसे ज्यादा गर्म रहा। वहां दिन का तापमान 44.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.4 डिग्री ज्यादा रहा। इसी के साथ ही राज्य में सबसे न्यूनतम तापमान कोटा में 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो सामान्य से 2.1 डिग्र ज्यादा था. इसके साथ ही दिनभर शाम तक हवा मेंआर्द्रता बनी रही। जिसके कारण देर शाम लोगों को अंधड़ का सामना करना पड़ा।
मौसम विभाग जयपुर के ताजा अपडेट के अनुसार 6 तारीख से दक्षिण पश्चिमी राजस्थान में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर 9 तारीख तक जोधपुर, बीकानेर, अजमेर और जयपुर संभाग में रहेगा. जिसके चलते मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है। वहीं नागौर, झुंझुनूं, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर, बीकानेर जिलों में तीन घंटे में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के साथ कई जिलों में तेज हवाएं भी चल सकती है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की समीक्षा बैठक: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा- प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है बैंकिंग सिस्टम
- India Mobility Global Expo 2025: एंट्री मुफ्त,पास के लिए किसी से पूछने की जरूरत नहीं, जानें कैसे…
- रियल एस्टेट सेक्टर को लेकर MP सरकार की पहल, क्रेडाई के सुझावों पर उच्चस्तरीय समिति का किया गठन
- किसान आंदोलन : 21 जनवरी को दिल्ली कूच की तैयारी, सरवन पंधेर का ऐलान
- Udaipur News: परेशान प्रोफेसर ने कॉलेज कैंपस में लगा ली फांसी, सुसाइड नोट में लिखा…