Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी का दौर जारी है, और तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है। पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव अब कम होने लगा है, लेकिन घने कोहरे और हाड़ कंपाने वाली ठंड से राहत मिलने की फिलहाल कोई संभावना नहीं है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि रविवार को भी तापमान में गिरावट बनी रहेगी। हालांकि, दिन में धूप खिलने के कारण मौसम साफ रहेगा।

29 जनवरी से बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, 29 जनवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। इसका असर हिमालयी क्षेत्रों से राजस्थान तक दिखाई देगा। इस विक्षोभ के चलते प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन ठंडी हवाओं के कारण अगले कुछ दिनों में तापमान में 1-2 डिग्री तक गिरावट आ सकती है।
बीते दिनों के तापमान की स्थिति
25 जनवरी को पाली जिला प्रदेश का सबसे गर्म क्षेत्र रहा, जहां ऐरनपुरा रोड पर तापमान 26.8 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, नागौर में सबसे कम 3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
जिलों का तापमान
- जयपुर: 24°C
- अजमेर: 24.5°C
- अलवर: 21.6°C
- पाली: 26.8°C
- नागौर: 3°C
- सीकर: 21.5°C
- चित्तौड़गढ़: 25.6°C
- जैसलमेर: 24.2°C
- माउंट आबू: 16.5°C
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आने वाले दिनों में ठंडी हवाओं के कारण सर्दी का प्रभाव और बढ़ सकता है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी गई है।
पढ़ें ये खबरें
- Bihar News: तेज प्रताप ने तेजस्वी को ही दे दी चुनौती! लिखा- ‘क्या राजद भाई वीरेंद्र पर भी कार्रवाई करेगी?’
- Ambikapur-Korea News Update: महादेव सट्टा एप में आरक्षक की भी भूमिका, जांच होगी…40,00,000 की ठगी… वर्दी पहनकर जाम छलकाते वीडियो वायरल… फोर्टिफाइड चावल के अवैध भंडारण पर की गई कार्रवाई
- लोग सरकारी नौकरी के लिए तरसते है और इन्होंने… यूपी में 3,568 युवाओं ने छोड़ दी पुलिस की वर्दी, जॉइनिंग से कर दिया इनकार
- Bastar News: बस्तर में 28 दिनों से ट्रेन सेवा ठप… ‘मिशन 200’ के जरिए अब सरकारी स्कूलों से भी निकलेंगे टॉपर… डैम में 10% तक घटा जलस्तर… बस स्टैंड में वर्षों से खड़ी कबाड़ बसें हटीं… एक ही रात में चोरों ने की चार घरों में सेंधमारी…
- Rajasthan News: राजस्थान में मूसलाधार बारिश से हालात बिगड़े, 19 जिलों में येलो अलर्ट, 1 अगस्त तक राहत नहीं