Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून ने एक बार फिर करवट ली है। ट्रफ लाइन अब सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर खिसक गई है और इस वक्त जम्मू, चंडीगढ़ होते हुए आगे बढ़ रही है। साथ ही, दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक नया सर्कुलेशन सिस्टम भी सक्रिय है, जिससे कई इलाकों में तेज बारिश की संभावना बन रही है।

22-23 जुलाई को कहां-कहां बरसात का असर दिखेगा
मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पूर्वी और उत्तर-पूर्वी राजस्थान में इन दो दिनों में कई जगहों पर मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। वहीं जोधपुर संभाग के कुछ इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने के आसार हैं। हालांकि अगले चार-पांच दिन बारिश की तीव्रता थोड़ी कम रहेगी और केवल छुटपुट स्थानों पर ही बारिश होगी।
पूर्वी राजस्थान में 27-28 जुलाई से भारी बारिश का नया दौर
27 या 28 जुलाई से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। इसका असर खासतौर पर पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान में देखने को मिलेगा, जहां भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
जयपुर मौसम केंद्र ने बारां, झालावाड़ और आसपास के इलाकों में मेघगर्जना के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने और तेज हवा चलने की भी चेतावनी दी गई है। झुंझुनू, चूरू, सीकर, नागौर, बीकानेर, टोंक, अजमेर, जयपुर और अलवर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि बारिश और गरज-चमक के समय खुले में ना निकलें, पेड़ों के नीचे शरण न लें और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग हटा दें।
जयपुर में सामान्य से दोगुनी बारिश
राजधानी जयपुर में अब तक 383.09 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य बारिश का आंकड़ा 189.29 मिमी होता है। इस बार सीजनल औसत 511.93 मिमी के मुकाबले अभी तक 102.38% अधिक बारिश दर्ज की गई है। रविवार को हुई हल्की बारिश ने मौसम में ठंडक घोल दी, लेकिन आने वाले दिनों में बारिश की रफ्तार थोड़ी धीमी रह सकती है।
पढ़ें ये खबरें
- पूर्व CM कमलनाथ ने की ‘दादा धाम एक्सप्रेस’ शुरू करने की मांग, केंद्रीय रेल मंत्री को लिखा पत्र
- भौम प्रदोष व्रत आज: शिव पूजन से मिलेगा ऋण मुक्ति और शांति, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
- Delhi Premier League schedule 2025: 8 टीमें, 44 मैच, जानें कब होगा फाइनल, पंत जैसे धुरंधर दिखाएंगे जलवा
- Mohan Cabinet Meeting: किसानों को समय पर मिलेगा खाद, MP में बनेगा विश्वस्तरीय डाटा सेंटर, ग्वालियर-उज्जैन व्यापार मेले में 50% की छूट, कैबिनेट में इन प्रस्तावों को भी मिली मंजूरी
- डिलीवरी बॉय पर रेप का झूठा आरोप लगाने वाली IT इंजीनियर अब खुद फंसी, दर्ज हुआ केस