Rajasthan weather Update: मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में एक बार फिर से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है हालांकि इसका असर बहुत ज्यादा नहीं रहेगा। मगर इस विच्छोभ के कारण राजस्थान के पश्चिमी उत्तरी भाग के कुछ जगहों पर हल्की-फल्की बारिश हो सकती है।

4 मई से विक्षोभ के सक्रिय होने से हनुमानगढ़, गंगानगर, जैसलमेर, चूरू, बीकानेर और फलोदी के कुछ हिस्सों में काले बादल छा सकते हैं। कुछ जगहों पर बारिश के साथ धूल भरी आंधी लोगों को परेशान कर सकती है।

बता दें कि राजस्थान में 2 से 3 दिनों में मौसम शुष्क बना हुआ था। उत्तरी हवाओं के प्रभाव से कुछ जगहों पर अधिकतम और न्यूनतम तामपान में गिरावट दर्ज की गई। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर 39.9 डिग्र दर्ज किया गया।

मौसम के अंदर जयपुर के अनुसार 4 से 5 मई बीकानेर, जोधपुर और कोटा संभाग के कुछ क्षेत्रों में तापमान 42 से 45 डिग्री भी पहुंच सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार साल 2024 मई में राजस्थान में झुलसाने वाली गर्मी पड़ेगी। मई के पहले सप्ताह में 4 मई को पिश्चमी विक्षोभ का असर रहेगा। 9 से 10 मई के बाद धूप और ज्यादा तीखी हो जाएगी।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें