Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बड़ा बदलाव देखा जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से धूल भरी आंधी और बेमौसम बारिश से जहां गर्मी में राहत मिली है, वहीं अगले चार दिन तक प्रदेश के कई हिस्सों में तेज आंधी और बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई जा रही है।

29 जिलों में आंधी का अलर्ट
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, 3 जून को प्रदेश के 29 जिलों में आंधी चलने की संभावना है। इनमें से 17 जिलों में तेज आंधी की तीव्रता अधिक होने के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की अपील की है।
बांसवाड़ा में सबसे ज्यादा बारिश, मौसम हुआ सुहावना
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। बांसवाड़ा के खुशालगढ़ में सर्वाधिक 37 मिमी बारिश हुई, जिससे वहां का मौसम पूरी तरह से सुहावना हो गया। वहीं राज्य का अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 42.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
प्रमुख शहरों का तापमान
- जयपुर: 37.2°C
- अजमेर: 36.4°C
- सीकर: 35.5°C
- कोटा: 38.6°C
- चित्तौड़गढ़: 38.3°C
- बाड़मेर: 40.6°C
- जैसलमेर: 42.2°C
- जोधपुर: 39.1°C
- बीकानेर: 41.0°C
- श्रीगंगानगर: 42.4°C
- माउंट आबू: 27.4°C
2 से 5 जून तक तेज बारिश और तूफान की संभावना
2 जून से शुरू हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण चित्तौड़गढ़, करौली, सीकर जैसे इलाकों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी हुई है। इसके असर से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और अधिकांश जगहों पर अधिकतम तापमान 42°C से नीचे आ चुका है।
मौसम विभाग के अनुसार, 2 से 5 जून के बीच बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभागों में दोपहर बाद तेज गर्जना, 50–60 किमी/घंटा की रफ्तार से चलने वाली हवाएं और बारिश की संभावना है। 5 जून के बाद मौसम में कुछ राहत के संकेत हैं, लेकिन बीकानेर, जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग में हल्की बारिश और आंधी की आशंका बनी रहेगी।
मौसम विभाग ने किसानों, यात्रियों और आम जनता को सतर्क रहने की सलाह दी है। विशेष रूप से तेज आंधी वाले जिलों में खुले में खड़े वाहनों, पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहने की चेतावनी दी गई है।
पढ़ें ये खबरें
- बीएसपी मेल्टिंग शॉप-2 में लगी आग, कन्वर्टर से हॉट मेटल गिरने की वजह से हुआ हादसा, बुझाने में लगी कड़ी मशक्कत…
- CG Crime : झाड़-फूंक के नाम पर महिला से डेढ़ लाख की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार
- मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत कांग्रेस ने चित्रकोट में निकाली पदयात्रा, PCC चीफ बैज ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- मूल प्रावधान कमजोर किए जाने से ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा नकारात्मक असर
- Rajasthan News: राजस्थान में चढ़ा सियासी पारा! मालवीय के बाद कई और कांग्रेस नेताओं की भी घर वापसी के प्रयास
- ‘व्यर्थ का विरोध कर रहा है कांग्रेस’, खरगे द्वारा ‘VB- G RAM G’ योजना को रद्द करने की मांग पर मांझी का बड़ा बयान, बताया क्यों जरूरी था बदलाव?

