Rajasthan Weather Updates : राजस्थान में सर्द हवाएं चलने के कारण धीरे-धीरे सर्दी के तेवर कड़े होने लगे हैं। पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के दक्षिण-पश्चिम हिस्सों में बारिश के साथ ओले और तेज आंधी भी चलने की संभावना है। इसे लेकर मौसम विभाग ने प्रदेश के 6 संभागों में अलर्ट जारी किया है।

फतेहपुर शेखावाटी में बीती रात तापमान 7.6 डिग्री दर्ज हुआ। वहीं सीकर 9.0, पिलानी 9.6, चूरू 9.6 डिग्री तापमान दर्ज हुआ। राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 26.5 रहा वहीं रात में तापमान 14.0 डिग्री दर्ज हुआ।

जयपुर सहित 10 जिलों में अभी भी एक्यूआई 300 के पार है। प्रदेश में आज सर्वाधिक प्रदूषण भिवाड़ी में 372 एक्यूआई है। वहीं, बीकानेर में 347, भरतपुर में 360, चूरू में 321, धौलपुर में 375, हनुमानगढ़ में 411, झुंझुनूं में 349, टोंक में 354, जयपुर में 315, दौसा में 348, अजमेर में 182, अलवर में 233, जोधपुर में 169, कोटा में 289, पाली में 184 और उदयपुर में 193 एक्यूआई दर्ज किया गया है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 26 नवम्बर से पश्चिमी विक्षोभ का अधिक असर रहेगा। इससे प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना हैं। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि तापमान में अधिक गिरावट 29 नवम्बर से आएगी।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें