Rajasthan Weather: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का असर अभी बरकरार है। हालिया बारिश और ओलावृष्टि के बाद मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। गुरुवार सुबह राज्य के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। बीते 24 घंटों के दौरान मौसम मुख्यतः शुष्क रहा, हालांकि कई स्थानों पर मध्यम से घना कोहरा और शीतलहर दर्ज की गई।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, 31 जनवरी और 1 फरवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। इसके प्रभाव से राज्य के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में मौसम बदलने की संभावना है। इस दौरान अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है।
घना कोहरा और ठंड का असर जारी
मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में फिलहाल सर्दी और कोहरे का दौर जारी रहेगा। बीते दिन राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान हिल स्टेशन माउंट आबू में 3.3 डिग्री सेल्सियस रहा। आने वाले दिनों में भी ठंड का असर बना रह सकता है। हल्के से मध्यम कोहरे के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है।
प्रमुख जिलों में न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, अजमेर में 9.2, भीलवाड़ा में 8.2, अलवर में 5.2, जयपुर में 8.5, पिलानी में 6.0, सीकर में 6.0, कोटा में 10.0, चित्तौड़गढ़ में 8.6, बाड़मेर में 10.2, जैसलमेर में 8.9, जोधपुर में 10.3 और माउंट आबू में 3.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। इसके अलावा बीकानेर में 9.6, चूरू में 7.0, श्रीगंगानगर में 7.3, अंता-बारां में 9.8, डूंगरपुर में 13.4, जालौर में 7.5, सिरोही में 4.7, फतेहपुर (सीकर) में 4.4, करौली में 8.6, दौसा में 6.3 और झुंझुनूं में 5.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।
31 जनवरी और 1 फरवरी को बारिश के आसार
मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक, नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से 31 जनवरी को अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 1 और 2 फरवरी को भी उत्तरी और पूर्वी राजस्थान के इन संभागों में हल्की बारिश या मावठ का दौर जारी रहने की संभावना है। इस दौरान जोधपुर और बीकानेर संभाग के अधिकांश हिस्सों में मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहने की संभावना जताई गई है।
पढ़ें ये खबरें
- पीएम मोदी का जालंधर दौरा : डेरा सचखंड बल्लां में टेकेंगे मत्था, हो सकते हैं कई बड़े एलान
- Rajnandgaon-Dongargarh News Update: सड़क टेंडर में सांसद ने पकड़ी गड़बड़ी… अश्लील डांस पर एफआईआर दर्ज… शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को ताम-झाम के कारण स्नान से रोका – निश्चलानंद सरस्वती… जीवन बीमा से जोड़ने के लिए डाकघर विभाग चलाएगा अभियान…
- ओडिशा सरकार ने अपना फैसला लिया वापस, तंबाकू और निकोटीन उत्पाद नहीं हैं बैन; जारी किया स्पष्टीकरण, देखें अधिसूचना
- JNU UGC Protest Video: जेएनयू कैंपस में यूजीसी पर रोक का विरोध, लगे ब्राह्मणवाद विरोधी नारे, फूंका पुतला, देखें वीडियो
- उत्तराखंड को “Best State for Promotion of Aviation Ecosystem” के लिए मिला पुरस्कार, धामी बोले- ये हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण

