Rajasthan Weather: राजस्थान में 20 जून के बाद प्री-मानसून की गतिविधियां शुरू होंगी। हालांकि प्रदेश में कुछ क्षेत्रों में बारिश का दौर शुरू हो गया है। उदयपुर, जोधपुर और भीलवाड़ा सहित कई जिलों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने राजस्थान के 6 जिलों में यलो अलर्ट और 3 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग ने दौसा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर और बीकानेर में यलो अलर्ट जारी किया है। जयपुर, नागौर और अजमेर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आंधी के साथ बारिश की संभावना है। वज्रपात की संभावना जताई गई है। 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

विभाग के अनुसार बुधवार को गंगानगर में अधिकतम तापमान 46.7 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 46.2 डिग्री, चूरू में 46.1 डिग्री, संगरिया में 45.4 डिग्री, धौलपुर में 45.3 डिग्री, बीकानेर-अलवर में 45 डिग्री, वनस्थली में 44.1 डिग्री, फलोदी में 43.8 डिग्री, जैसलमेर-बाड़मेर-जयपुर में 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें