Rajasthan Year Ender 2024: साल 2024 समाप्त होने को है. इस साल राजस्थान में कई ऐसी घटनाएं हुईं, जिन्होंने पूरे देश में सुर्खियां बटोरीं. साल की समाप्ति से पहले नजर डालते हैं उन 10 बड़ी घटनाओं पर जिनकी वजह से राजस्थान राष्ट्रीय चर्चा का केंद्र बना.
- उदयपुर चाकू कांड (Udaipur Knife Attack Case)
16 अगस्त को उदयपुर में स्कूली छात्रों के विवाद में एक छात्र की चाकू मारकर हत्या (Udaipur Violence) कर दी गई. हमलावर छात्र मुस्लिम समुदाय से था, जबकि मृतक हिंदू समाज से. इस घटना के बाद शहर में दंगे जैसी स्थिति बनी रही और कर्फ्यू लगाया गया. इस घटना ने राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोरीं.
- उदयपुर में पैंथर की दहशत (Udaipur Panther Terror)
सितंबर में गोगुंदा इलाके में आदमखोर पैंथर ने दहशत फैलाई. पैंथर ने 10 से ज्यादा लोगों को शिकार बनाया. स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए शूट एंड साइट (Shoot and Sight Order) का आदेश जारी किया गया. बाद में पैंथर को मार गिराया गया.
- नरेश मीणा थप्पड़ कांड (Naresh Meena SDM Slap Case)
टोंक जिले की देवली-उनियारा सीट पर मतदान के दिन निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ मारा. इस घटना का वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ और देशभर में चर्चा का विषय बना. इस मामले में नरेश मीणा समेत 40 लोग अब भी जेल में हैं.
- किरोड़ी लाल मीणा का इस्तीफा (Kirodi Lal Meena Resign)
कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने लोकसभा चुनाव में चार सीटों पर भाजपा की हार के बाद मंत्री पद से इस्तीफा देने की पेशकश की. हालांकि, मुख्यमंत्री ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया.
- जयपुर ऑर्गन ट्रांसप्लांट केस (Jaipur Organ Transplant Case)
जयपुर में ऑर्गन ट्रांसप्लांट रैकेट (Organ Trafficking Racket) का भंडाफोड़ हुआ. कई डॉक्टरों पर कार्रवाई हुई. मामले का इंटरनेशनल कनेक्शन (International Link) भी सामने आया.
- डिप्टी सीएम के बेटे का विवाद (Premchand Bairwa Son Controversy)
डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के बेटे की रील (Social Media Reel) विवादों में रही, जिसमें उसे पुलिस की गाड़ी एस्कॉर्ट करती नजर आई. विवाद बढ़ने पर प्रशासन ने 7,000 रुपये का जुर्माना लगाया.
- जोधपुर ब्यूटीशियन हत्या केस (Jodhpur Anita Murder Case)
अनीता चौधरी की निर्मम हत्या (Murder Case) और शव के टुकड़े कर आंगन में दफनाने का मामला अक्टूबर में सुर्खियों में रहा. मुख्य आरोपी मुंबई से गिरफ्तार किया गया.
- उदयपुर राजघराने का विवाद (Udaipur Royal Family Dispute)
महाराणा प्रताप के वंशजों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद (Royal Family Feud) चर्चा में रहा. बाद में प्रशासन की पहल से विवाद सुलझा.
- जयपुर अग्निकांड (Jaipur Gas Tanker Fire)
20 दिसंबर को जयपुर-अजमेर हाईवे पर गैस टैंकर दुर्घटना (Gas Tanker Accident) में 19 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों वाहन जलकर खाक हो गए. इस हादसे के बाद रोड सेफ्टी नियमों पर जोर दिया गया.
- बोरवेल हादसे (Rajasthan Borewell Accidents)
दौसा और बाड़मेर जिलों से कई बोरवेल हादसे (Borewell Tragedy) सामने आए. प्रशासन ने खुले बोरवेल को बंद कराने का निर्णय लिया.
पढ़ें ये खबरें
- South Korea: साउथ कोरिया में बड़ा विमान हादसा, रनवे पर लैडिंग के वक्त धमाके के साथ हुए विस्फोट में फ्लाइट के परखच्चे उड़ गए, 28 यात्रियों की मौत, Watch Video
- MP Morning News: ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए मध्य प्रदेश आएंगे PM मोदी, गुना में बोरवेल में गिरे मासूम को बचाने का प्रयास जारी, ठंड के कहर के बीच बारिश और ओले ने बढ़ाई चिंता
- UP Weather : लुढ़कने वाला है तापमान, प्रदेश में पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, बारिश थमने के बाद करवट लेगा मौसम
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 29 December: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 29 December Horoscope : ऐसा रहेगा आज राशियों का हाल और ग्रहों की चाल, जानें कैसा रहेगा आज आपका दिन …