सीकर. राजस्थान सहित देशभर के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में से एक खाटू श्याम मंदिर खुलने की तिथि दिनों दिन बढ़ती जा रही है। खाटूश्याम जी मेले की तिथि नजदीक आने के बाद भी श्याम भक्तों की राहें सुगम नहीं हो सकी हैं। श्याम बाबा के वार्षिक मेले को लेकर मंगलवार शाम को जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। जिला कलेक्टर ने माना कि अभी कई मार्गों पर सड़क का काम पूरा नहीं हुआ है।

शनिवार को फिर लेंगे कलेक्टर मीटिंग
कलेक्टर ने बताया कि मेले के लिए अभी तक पार्किंग की जगह भी चिन्हित नहीं हो सकी है, इसलिए फिलहाल मंदिर को खोलने की तिथि तय नहीं हो सकी है। अब जिला कलेक्टर ने सभी विभागों को शनिवार तक काम पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि शनिवार को व्यवस्थाओं का रिव्यू करेंगे।

ढाई महीने से बंद है मंदिर
खाटू श्यामबाबा का वार्षिक मेला 22 फरवरी से शुरू होना है। पिछले मेले में हुए हादसे के बाद मंदिर कमेटी और जिला प्रशासन ने व्यवस्थाओं के लिए विस्तार का काम शुरू किया था। इस वजह से पिछले लगभग ढाई महीने से मंदिर बंद है। इधर, इस साल के वार्षिक मेले में कई व्यवस्थाएं बदली हुई नजर आएंगी।