Manoj Lalluram.com
रिपोर्ट – मनोज सिंह बघेल

रायपुर। नया रायपुर विकास प्राधिकरण के सीईओ और संचालक,विमानन रजत कुमार 18 जून को एक साल के अध्ययन अवकाश पर जा रहे हैं. रजत कुमार का चयन अमेरिका के प्रसिद्ध हावर्ड विश्वविद्यालय में मास्टर ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स के लिये हुआ है. रजत कुमार इस कोर्स के लिये चयनित होने वाले छत्तीसगढ़ के पहले आईएएस अफसर हैं.

आपको बता दें कि हावर्ड विश्वविद्यालय हर साल इस कोर्स के लिये ऐसे 80 लोगों को चयनित करता है,जो कम से कम 10 सालों तक लोक सेवा से जुडे शासकीय या निजी संस्था में काम करने का अनुभव रखते हों. इस साल पूरे विश्व भर से आये लाखों आवेदन में से रजत कुमार का अंतिम 80 लोगों में चयन छत्तीसगढ़ के लिये गर्व का विषय है. रजत कुमार बीजापुर और कोरबा में कलेक्टर के रुप में काम कर चुके हैं,साथ ही उनके पास सीईओ जिला पंचायत,संचालक, सर्व शिक्षा अभियान,संचालक जनसंपर्क,संचालक,विमानन,एनआरडीए के सीईओ के साथ साथ मुख्यमंत्री सचिवालय के संयुक्त सचिव के रुप में काम करने का अनुभव है.

हावर्ड से मास्टर ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री लेने के बाद रजत कुमार के प्रशासनिक कार्यकुशलता में और निखार आयेगी. लल्लूराम डॉट काम की टीम से खास बातचीत में रजत कुमार ने बताया-

  हावर्ड विश्वविद्यालय के लिये चयनित होना उनके जीवन का महत्वपूर्ण क्षण है. इस सूचना के मिलने पर उन्हें उतनी ही खुशी हुई ,जितना कि आईएएस के सबसे प्रतिष्ठित पद पर चयनित होने पर हुई थी. उन्होनें कहा कि हावर्ड में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के लोगों के साथ अध्ययन करने से उनके कार्यकुशलता में निश्चित तौर पर बढ़ोतरी होगी,जिसका फायदा विदेश से लौटने के बाद छत्तीसगढ़़ को दे पाऊंगा.