Why is Rajat Patidar Trending: विराट कोहली के खास दोस्त माने वाले जाने वाले रजत पाटीदार के लिए साल 2025 बेहद लकी रहा है. इस साल उन्होंने 2 बड़े खिताब जीते और भारत ए टीम के कप्तान भी बन गए हैं.

Why is Rajat Patidar Trending: रजत पाटीदार इस वक्त सुर्खियों में हैं. इसकी एक दो नहीं बल्कि 3 खास वजह हैं. ये तीनों ही वजहें बताती हैं कि साल 2025 उनके लिए बहुत ज्यादा लकी रहा है. ये वही खिलाड़ी है, जिसने सबसे पहले आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए खिताब का सूखा खत्म कराया. फिर घरेलू क्रिकेट में अपनी कप्तानी में दलीप ट्रॉफी में सेंट्रल जोन को जिताया और अब भारतीय टीम की कप्तानी भी मिल गई है.

दाएं हाथ के स्टार विकेटकीपर बैटर रजत पाटीदार मध्यप्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. आईपीएल से पहचान हासिल करने के बाद अब उनका करियर पीक पर दिख रहा है. भारत के लिए वनडे-टेस्ट डेब्यू कर चुके रजत अब जल्द ही टी20 में भी नजर आ सकते हैं. ये तो हुई रजत के चर्चा की बात, लेकिन अब बारी-बारी से उन तीन वजहों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने इस रजत के लिए साल 2025 खास बना दिया.

पहली वजह- RCB को पहला आईपीएल खिताब दिलाया

इस साल रजत पाटीदार की चर्चा आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा हुई. उन्होंने बतौर कप्तान आरसीबी को खिताब दिलाया. पूरे 18 साल बाद ये टीम पहला खिताब जीतने में सफल रही थी. उनकी कप्तानी में टीम ने कमाल किया और फाइनल में पंजाब किंग्स को मात देकर इतिहास रच दिया था.15 मैचों में रजत ने 143.78 के स्ट्राइक रेट से 312 रन बनाए थे.

दूसरी वजह- दलीप ट्रॉफी 2025 में सेंट्रल जोन को बनाया विजेता

रजत के चर्चा में होने की दूसरी सबसे बड़ी वजह दलीप ट्रॉफी 2025 का फाइनल जीतना. रजत ने अपनी कप्तानी में सेंट्रल जोन को पूरे 10 साल बाद खिताब दिलाया. तीन मैचों में रजत ने कुल 2 शतक के दम पर 382 रन किए. उनका हाई स्कोर 125 रन रहा. फाइनल की पहली पारी में उन्होंने साउथ जोन के खिलाफ 115 बॉल पर 101 रनों की कप्तानी पारी खेली. फाइनल में उनकी टीम को जीत के लिए महज 65 रन चाहिए थे, उनकी टीम सेंट्रल जोन ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

तीसरी वजह- भारत ए टीम के कप्तान बनाए गए

रजत पाटीदार के चर्चा में होने की तीसरी वजह उन्हें कप्तानी मिली है. ये खिलाड़ी 30 सितंबर से शुरू हो रही भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए की वनडे सीरीज के पहले मैच में कप्तानी करेगा, जबकि दूसरे और तीसरे मुकाबले में रजत पाटीदार कप्तान चुने गए हैं.

रजत पाटीदार का करियर कैसा रहा है?

रजत पाटीदार की उम्र 32 साल है. वो अकैटिंग एप्रोच के लिए जाने जाते हैं. खुलकर बैटिंग करना उन्हें दूसरों से अलग बनाता है. तीन टेस्ट में वो 63 रन बना पाए. एक वनडे में 22 रन किए जबकि टी20 में डेब्यू का मौका नहीं मिला है. फर्स्ट क्लास करियर में इस खिलाड़ी के नाम 71 मैचों की 121 पारियों में 15 शतक और 26 फिफ्टी के दम पर 5120 रन दर्ज हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H