लखनऊ. सोशल मीडिया पर सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें उन्हें विधानसभा सत्र से पहले डिजिटल कॉरिडोर का लोकार्पण के दौरान खड़े हुए देखा गया. इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की किताब के विमोचन में भी राजभर एकदम किनारे खड़े दिखाई दिए. राजभर की तस्वीर को लेकर लोग चुटकी ले रहे हैं.

बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान ओम प्रकाश राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को काफी बुरा-भला कहा था. फिलहाल एक बार फिर से केंद्र की मोदी सरकार ने राजभर की बातों को भुलाकर सुभासपा को एनडीए के घटक में शामिल कर लिया है. एक ओर जहां विधानसभा में डिजिटल कॉरिडोर के लोकार्पण के दौरान ओम प्रकाश राजभर कुर्सी तक के लिए तरस गए और पीछे खड़े नजर आए.

इसे भी पढ़ें – UP Politics : जयंत चौधरी NDA में होंगे शामिल! राजभर ने दिया ये बड़ा बयान…

वहीं विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की किताब के विमोचन के दौरान ली गई तस्वीर में राजभर एकदम किनारे खड़े दिखाई दिए. फिलहाल इन सभी के बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है. जिसमें एनडीए में शामिल होने के बाद सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख राजभर को मंत्री पद मिल सकता है. फिलहाल इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री की ओर से किसी प्रकार की कोई बात नहीं की गई है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक