रायपुर. राजधानी पुलिस ने धोखाधड़ी कर लीज पर लिए गए ट्रकों और चोरी के ट्रकों का फर्जी दस्तावेज तैयार कर ट्रक क्रय- विक्रय करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने अब तक 20 से अधिक ट्रकों को जब्त किया है. वहीं इस गिरोह के 6 आरोपियों को कार्रवाई कर धर दबोचा है. आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है. मामले का खुलासा एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने किया है.

बता दें कि, राजधानी पुलिस अलग-अलग मामले में आरोपियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ट्रकों का फर्जीवाड़ा और चोरी कर क्रय-विक्रय करने का छत्तीसगढ़ राज्य के अब तक के सबसे बड़े मामले का भण्डाफोड़ किया है. क्रय-विक्रय करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार, ये शातिर गिरोह नागालैण्ड, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के परिवहन विभाग के आर.टी.ओ. एजेण्ट से मिली भगत कर करते थे फर्जी दस्तावेज तैयार करते थे. यह गिरोह बिहार, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों में सक्रिय रहकर लगातार घटना को अंजाम दे रहे थे.

इतना ही नहीं गिरोह ट्रकों को लीज पर लेकर उनका फर्जी दस्तावेज तैयार कर, काटकर, डेटिंग पेटिंग कर, चेचिस नंबर बदलकर बेंच देते थे. शिकायत पर एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट की टीम ने कई राज्यों में छापेमारी कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया. साथ ही 20 से अधिक ट्रकों को बरामद किया. जब्त ट्रकों की कीमत 5 करोड़ से अधिका आंकी जा रही है. आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

मामले में पुलिस ने उपेन्द्र शर्मा निवासी कृषक नगर जोरा थाना तेलीबांधा जिला रायपुर, अशोक अग्रवाल निवासी वसुंधरा नगर भिलाई, शाहाबुद्दीन अहमद काजी उर्फ सब्बू काजी उर्फ सोनू खान निवासी रजा मस्जिद के सामने स्टेशन पारा वार्ड नं. 13 महासमुंद, राजेश यदु उर्फ ओमप्रकाश निवासी आजाद मार्केट, अंगोरी बार के पीछे भिलाई, नारायण दास रोहरा निवासी सेक्टर 4 देवेन्द्र नगर और सत्येन्द्र कुमार निवासी यादव नगर गली नं. 01 भगवानपुर बिहार को गिरफ्तार किया है.