हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी पुलिस अब गुंडे बदमाशों की नए सिरे से कुंडली तैयार करना शुरु कर दी है। रविवार को सभी गुंडे बदमाशों को थानों में हाजिरी के लिए बुलाया गया है।
जहां सभी बदमाशों की फिंगर प्रिंट लिये जाएंगे, इसके साथ ही आधार नंबर, पेन कार्ड नंबर, बैंक अकाउंट और पारिवारिक सदस्यों की जानकारी के अलावा, उनके दोस्तों, जहां काम करते हैं उस संस्था का नाम-पता, कमाई का स्त्रोत, पिछले 1 माह में घर में कौन रुका, पिछले तीन माह में कहां-कहां गया और रुका जैसी जानकारियों को दर्ज किया जाएगा।
नए एसएसपी अजय यादव द्वारा चार्ज संभालने के बाद पुलिसिंग को पुख्ता करने और अपराधों पर लगाम लगाने के लिए उनके द्वारा नए-नए कदम उठाए जा रहे हैं। जिसके तहत नए और पुराने बदमाशों के रिकॉर्ड को नए सिरे से दुरुस्त करने का उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को आदेश जारी किया है।