रायपुर. मरवाही उपचुनाव में मिली जीत का जश्न कांग्रेस ने मुख्यमंत्री भूपेश बगेल की मौजूदगी में राजीव भवन में मनाया. इससे पहले नवनिर्वाचित विधायक डॉ केके ध्रुव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके घर पर मुलाकात की.
कांग्रेस ने इस जीत के मौके पर राजीव भवन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सम्मान किया. भूपेश बघेल ने कहा कि मरवाही की जनता ने बता दिया कि ये जोगी का नहीं कांग्रेस का गढ़ है. उन्होंने कहा कि जोगी की वजह से बाकियों को मरवाही से मौका नहीं मिलता था. बघेल ने कहा कि ध्रुव को साढ़े तिरासी हज़ार वोट मिले, इतने वोट जोगी परिवार के किसी व्यक्ति को भी आज तक नहीं मिले थे.
बघेल ने कहा कि ये उनकी सरकार के कामकाज का लिटमस टेस्ट था. उन्होंने इस मौके पर मरवाही चुनाव में बने भाजपा और जोगी कांग्रेस गठबंधन पर हमला बोला. बघेल ने कहा कि 15 सालों तक ये गठबंधन छिपा हुआ था. लेकिन पहली बार खुलकर सामने आया. उन्होंने प्रभारी महामंत्री जयसिंह अग्रवाल और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की तारीफ की.
मोहन मरकाम ने कहा कि जीत के दावे बीजेपी और उसकी बी टीम के मुंगेरी लाल के हसीन सपने साबित हुई. उन्होंने कहा कि ये जीत भूपेश बघेल की नीतियों और उनके कामकाज पर जनता की मुहर है. मोहन ने कहा कि मरवाही की जनता ने बिकाऊ नहीं बल्कि टिकाऊ पर भरोसा किया है.
इस मौके पर जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि मरवाही की 18 सालों से उपेक्षा ने कांग्रेस की जीत की ज़मीन तैयार की जिस पर भूपेश बघेल सरकार के फैसले और कामकाज ने जीत सुनिश्चित की. उन्होंने चुनाव से पहले बड़ी संख्या में जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के कांग्रेस में शामिल होने पर कहा कि वे जोगी कांग्रेस में खुद को छला महसूस कर रहे थे. उन कार्यकर्ताओं को अब कांग्रेस में सम्मान मिलेगा. उन्होंने इस बात से इनकार किया कि इन लोगों को पार्टी में शामिल कराने के लिए कोई वादा किया गया है.