रायपुर। 21 मई की रात पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने मशाल मार्च किया. विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में मशाल लेकर जीई रोड पर निकले. कांग्रेसी इस दौरान आतंकवाद के विरोध में नारे लगा रहे थे. विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि देश हो या प्रदेश कहीं आतंकवाद का खतरा है. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी इसी आतंक खिलाफ लड़ते हुए शहीद हो गए थे. ऐसे मौके पर हम सब देश में शांति और अमन का संदेश देना चाहते हैं. हम मशाल मार्च के जरिए लोगों को आतंक के ख़िलाफ़ हर मोर्चे पर खड़ने रहने को जागरूक करना चाहते हैं. हमें हम सब देशवासियों को आतंकवाद को मिटाने के लिए संकल्प का यह दिन हैं.