टीवी से लेकर बॉलीवुड में अपने अलग पहचान बना चुके एक्टर राजीव खंडेलवाल (Rajeev Khandelwal) आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने ‘कहीं तो होगा’ और ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’ जैसे लोकप्रिय टीवी शो से पहचान बनाया है. इसके बाद एक्टर ने ‘आमिर’, ‘फिवर’ और ‘टेबल नंबर 21’ जैसी फिल्मों में काम किया है. उन्होंने ‘सच का सामना’ जैसे कई रियलिटी शो को होस्ट भी किया है.

बता दें कि राजीव खंडेलवाल (Rajeev Khandelwal) का जन्म 16 अक्टूबर 1975 को जयपुर, राजस्थान में हुआ था. उनके पिता सीएल खंडेलवाल भारतीय सेना में एक कर्नल थे और मां विजयलक्ष्मी खंडेलवाल थीं. एक्टर ने अपने करियर की शुरूआत एक मॉडल के रूप में किया था. जिसके बाद उन्होंने टीवी धारावाहिकों में काम किया. साल 2003-2005 के धारावाहिक ‘कहीं तो होगा’ में मुख्य भूमिका के लिए उन्हें घर-घर पहचान मिली. इसके बाद उन्होंने कई टीवी शो में ‘टाइम बम 9/11’, ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’, और 2015 का ‘रिपोर्टर्स’ में काम किया.
Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …
बॉलीवुड और वेब डेब्यू
एक्टर राजीव खंडेलवाल (Rajeev Khandelwal) ने साल 2008 में आई फिल्म ‘आमिर’ (Aamir) से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने ‘शैतान’ (2011), ‘साउंडट्रैक’ (2011), ‘टेबल नंबर 21’ (2013), और ‘सम्राट एंड कंपनी’ (2015) जैसी कई फिल्मों में काम किया. वहीं, साल 2018 में ‘हक से’ के साथ वेब सीरीज में भी शुरुआत किया था. साथ ही उन्होंने ‘सच का सामना’, ‘डील या नो डील’ और जी टीवी पर टॉक शो ‘जज़्बात’ जैसे शो को होस्ट किया है.
Read More – केंद्रीय पर्यावरण मंत्री Bhupender Yadav ने Rishabh Shetty से की मुलाकात, Kantara Chapter 1 के जरिए पर्यावरण जागरूकता के प्रयासों की सराहना …
वहीं, राजीव खंडेलवाल (Rajeev Khandelwal) के पर्सनल लाइफ की बात करें, तो एक्टर ने 7 फरवरी 2011 को अपनी लॉन्ग टाइम प्रेमिका मंजिरी कामतीकर (Manjiri Kamtikar) से शादी किया है. एक्टर ने साल 2007 में मुस्कान संस्थान से एक पांच वर्षीय लड़की, स्वाति को गोद लिया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक