रायपुर। छत्तीसगढ़ से 2 राज्यसभा सीटों के लिए कांग्रेस नेत्री रंजीत रंजन और राजीव शुक्ला ने पर्चा दाखिल कर दिया है. नामांकन दाखिल करने के बाद रंजीत रंजन और राजीव शुक्ला ने मीडिया से चर्चा की. इस दौरान दोनों प्रत्याशियों ने कहा कि छत्तीसगढ़ की समस्याओं को संसद में दमखम के साथ उठाएंगे और सत्ता पक्ष से बात कर परेशानियों का हल निकालेंगे.
राजीव शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार के बाद नक्सल समस्या कम होती जा रही है. बस्तर नक्सल मुक्त होता जा रहा है. छत्तीसगढ़ के विकास के लिए केंद्र सरकार को पैसा देना चाहिए, जिन इलाकों में नक्सल मूवमेंट खत्म हो गए हैं, वहां विकास की जरूरत है, केंद्र को इसके लिए मदद करनी चाहिए.
शुक्ला ने कहा कि खाद्य समस्या, किसानों की समस्या, यहां बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं, खेलों की सुविधा समेत कई मुद्दों को लेकर संसद में चर्चा करेंगे. प्रदेश के विकास के लिए काम करेंगे. जब मैं IPL का चेयरमैन था तो छत्तीसगढ़ में IPL मैच कराया. यहां खेल की सुविधा बढ़ाने के मुद्दों पर बात करेंगे.
इसके अलावा उन्होंने छत्तीसगढ़ से लोगों को प्रत्याशी नहीं बनाए जाने पर कहा कि कई लोग कोशिश करते हैं, जिसमें किसी को मिलता है, किसी को नहीं मिलता है. मेरे को भी पहले मौका नहीं मिला था. वहीं उन्होंने कहा कि यहां सबसे बड़ी समस्या किसानों की है, जिसके लिए प्रदेश सरकार को और मदद करने की जरूरत है. भूपेश सरकार गोबर खरीदी कर और अन्य योजनाओं से मदद कर रही है.
वहीं कांग्रेस नेत्री रंजीत रंजन ने कहा कि केंद्र सरकार एंजेसीज औऱ स्तंभ को खरीद के बातों को दबाने में लगी है. डरा के धमका के रखा जाए तो कोई बोल न सके. उसमें एक ही रास्ता बचता है, वो है सदन का रास्ता, जहां आपको कोई बोलने से रोक नहीं सकता.
रंजीत रंजन ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जो जटिस समस्याएं हैं, उन्हें सदन में उठाएंगे. यहां की समस्याओं को विस्तार से चर्चा कर आगे की रणनीति बनाएंगे, वहीं उन्होंने पूर्व कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के दूसरी पार्टी ज्वाइन करने को लेकर कहा कि जो जीतने और सत्ता के लिए होते हैं, उन्हें दल बदलना पड़ता है.