कुंदन कुमार/पटना: बिहार कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार राम ने आज अपना पदभार संभाला है. मौके पर बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्ण अल्लावरु, राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा भी मौजूद रहे. इस दौरान कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और एनडीए सरकार में फर्क है. जीएसटी गुड्स एंड सर्विस टैक्स कांग्रेस की नीति थी, लेकिन जब बीजेपी ने इसे कानून बना दिया, तो यह गुड्स एंड सर्विस टैक्स की जगह गब्बर सिंह टैक्स बन गया.

‘लोगों का दिल जीतने की कोशिश’

तेलंगाना में सर्वे के बाद आरक्षण बढ़ा दिया गया है. बिहार में कांग्रेस का विजन जनता के मुद्दों से शुरू करना है और मीडिया में भी हम केवल उन्हीं मुद्दों पर चर्चा करेंगे, जो जनता को प्रभावित कर रहे हैं. पेपर लीक क्यों हो रहे हैं, स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है, नौकरियों की कमी है, पुल क्यों गिर रहे है. बिहार में कानून व्यवस्था क्यों सबसे खराब है. ये है बिहार की मौजूदा स्थिति और कांग्रेस इन मुद्दों को जनता के बीच ले जाएगी और समाधान के साथ हम लोगों का दिल जीतने की कोशिश करेंगे. हम सही समय पर गठबंधन के सवालों का जवाब देंगे. गठबंधन के बारे में बात करने का ये सही समय नहीं है.

‘हमें मौजूदा सरकार को बदलना होगा’

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि पिछले 20 सालों में बिहार को कैसे बेवकूफ बनाया गया. बिहार में अस्पतालों की हालत सबसे खराब है. ये सिर्फ सीएम के स्वास्थ्य की बात नहीं है, ये बिहार के स्वास्थ्य की बात है. सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल करके जाति जनगणना को रोका गया. अगर हमें बिहार को बदलना है, तो हमें मौजूदा सरकार को बदलना होगा. आज हम यहां से नारा लगा रहे हैं “सरकार बदलो बिहार बदलो”. 

‘मौसम भी बदल रहा है’

बिहार में एक व्यक्ति नहीं है, जो स्वीकार करता है कि सरकार ने उसे बेवकूफ बनाया है. हम मीडिया के सामने विभिन्न मुद्दे उठाएंगे और कांग्रेस के पास मौजूद समाधान भी देंगे. प्रदेश अध्यक्ष और बिहार प्रभारी बदल गए हैं. पवन खेड़ा ने कहा कि मौसम भी बदल रहा है. बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था जैसे कई मुद्दे हैं. हम नीतीश कुमार की स्वास्थ्य स्थितियों को लेकर चिंतित है. हम यह नहीं समझ पा रहे हैं कि बीजेपी ने ऐसा कौन सा दबाव बनाया है. जिससे नीतीश कुमार की स्वास्थ्य स्थिति और खराब हो रही है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: मोतिहारी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, डेढ़ करोड़ रुपए के कीमत की स्मैक को पकड़ा