
कुंदन कुमार, पटना. कांग्रेस के प्रदेश नए अध्यक्ष राजेश कुमार आज पहली बार पटना पहुंचे, जहां कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में उनका जमकर स्वागत किया. पटना पहुंचने के बाद राजेश कुमार ने सदाकत आश्रम में महात्मा गांधी और राजीव गांधी के मूर्ति पर माल्यार्पण किया.
पहली बार प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर सदाकत आश्रम पहुंचे राजेश कुमार काफी भावुक दिखे और उनकी आंखों में आंसू नजर आ रहे थे. गौरतलब है कि एक समय था कि वह कभी विधायक बनकर यहां आते थे और अब प्रदेश अध्यक्ष बनकर वह यहां आए हैं
‘जनहित मुद्दों के साथ उतरेंगे मैदान में’
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि, हमें राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे ने जो जिम्मेदारी दी है. हम इसके लिए उनका धन्यवाद देते हैं. उन्होंने कहा कि, चुनाव में समय कम है. अब हम जनहित के मुद्दों को लेकर बिहार में निकलेंगे और जनहित के मुद्दों के साथ ही हम लोग चुनावी मैदान में जाएंगे. राजेश कुमार ने कहा कि, आज रोजगार की बात नहीं हो रही है, आज भ्रष्टाचार है और इन्हीं मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे.
वही, जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसपर उन्होंने कहा कि, कितनी सीटों पर चुनाव लड़ना अभी हमारा यह मामला है ही नहीं. अभी हमारा मामला यह है कि हम जनहित के मुद्दों को उठाएं और जनहित के मुद्दों के साथ ही जनता के बीच जाएं.
गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने पर कही ये बात
बिहार कांग्नेस अध्यक्ष ने कहा कि, हमारा वोट प्रतिशत लगातार बढ़ा है और 24% वोट प्रतिशत को हमें बढ़ाना है. हम इसको लेकर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस के सभी नेताओं के साथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ हम चुनावी मैदान में कूदेंग और लोगों के बीच जाएंगे.
2025 में गठबंधन को लेकर चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि, यह अभी यह समय नहीं है. अभी चुनाव नहीं है, जब चुनाव आएगा उस समय हम लोग इस पूरे मामले पर फैसला लेंगे.
ये भी पढ़ें- राष्ट्रगान अपमान को लेकर तेज हुआ सीएम नीतीश का विरोध, पटना में राजद-कांग्रेस के नेताओं ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें