रायपुर- मंत्री की कथित सेक्स सीडी मामले को लेकर सदन में आज उस वक्त गहमागहमी की स्थिति बन गई, जब अविश्वास प्रस्ताव पर बीजेपी के वरिष्ठ विधायक शिवरतन शर्मा भाषण दे रहे थे. अपने भाषण के दौरान उन्होंने विपक्ष पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सीडी मामले विपक्ष के राजनीतिक षडयंत्र का हिस्सा है. शिवरतन शर्मा ने कहा कि सीडी बांटने में राजनीतिक दल के प्रमुख नेता का हाथ है. इस टिप्पणी पर विपक्षी सदस्यों ने गहरी नाराजगी जाहिर की. पक्ष-विपक्ष में जमकर तकरार हुआ.
हंगामे के बीच मंत्री राजेश मूणत ने सदन में कहा कि- मैं 32 सालों से राजनीतिक जीवन में हूं. लेकिन इस राजनीतिक यात्रा में मैंने कभी इतनी घटिया राजनीति नहीं देखी. उन्होंने कहा कि राजनीति में आरोप लगाएं, लेकिन यह भी देखे कि नेता भी सार्वजनिक जीवन का हिस्सा है. मूणत ने कहा कि- मैं कहता हूं कि इस हाउस के भीतर उस सीडी को देख लें, यदि उसके बाद भी लगे की मैं गलत हूं, तो मैं सार्वजनिक माफी मांगने तैयार हूं.
राजेश मूणत ने कहा कि मैं भी किसी का बेटा हूं, मेरा भी परिवार है. पत्नि-बच्चे हैं. मैं कभी नहीं चाहता कि मेरे बाद कोई भी परिवार बर्बाद हो. राजनीति में कभी ऐसा आरोप न लगाए कि अपने ही घर में परिवार के बीच नजर झुकाकर बैंठने की नौबत आ जाए.
मूणत ने कहा कि राजनीतिक लड़ाई लड़ो, लेकिन इस तरह की राजनीति न तो पक्ष की ओर से हो और न ही विपक्ष की ओर से. मैं नहीं चाहता की सदन में इस विषय पर बहस हो, लेकिन यदि इसके बाद भी चर्चा की जाए, तो मैं खुले मंच से चर्चा के लिए तैयार हूं. विधानसभा अध्यक्ष ने पक्ष-विपक्ष के सदस्यों से आग्रह किया कि सदन में ऐसे किसी भी विषय पर चर्चा न की जाए, जिससे किसी भी सदस्य की भावनाएं आहत हो.
शिवरतन शर्मा ने कहा- यह विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव नहीं नौटंकी है
बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए इसे कांग्रेस की नौटंकी करार दिया. इसे लेकर विपक्ष ने गहरी नाराजगी जाहिर की. सदन में काफी देर हंगामा चलता रहा.शिवरतन शर्मा ने कहा कि भूपेश बघेल ने जो आरोप लगाया है, उसके प्रमाण प्रस्तुत करने का अवसर था आपने उस अवसर का लाभ क्यों नहीं लिया. प्रमाण क्यों पेश नहीं किया. प्रक्रिया के तहत प्रमाण दे सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं किया क्योंकि आपके पास प्रमाण नहीं है. विपक्ष ने कहा कि हमारे पास प्रमाण हैं लेकिन उसे रखने की अनुमति नहीं मिली.
शिवरतन शर्मा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष आज भी खुद को राजा मानते हैं. उनका लोकतंत्र में विश्वास है या नहीं. पूरे देश में संवैधानिक संस्थाओं और प्रजातांत्रिक मूल्यों को नष्ट करने का काम कांग्रेस ने किया है. चुनी हुई सरकारों को बर्खास्त करने का काम कांग्रेस ने किया है. शिवरतन शर्मा के बयान पर कांग्रेसी विधायकों ने आपत्ति जताते हुए जमकर हंगामा किया. इस बीच मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि देश का बंटवारा कांग्रेस ने किया, आपातकाल कांग्रेस सरकार की देन रही. अश्लील सीडी का जिक्र करते हुए शिवरतन शर्मा ने कहा कि सीडी बॉटने में राजनीतिक दल का प्रमुख नेता शामिल होता है. इस पर भूपेश बघेल ने सवाल उठाते हुए पूछा कि सीएम हाउस से सीडी किसने दी? सीबीआई पूछताछ के बाद कौन उद्योगपति सीएम हाउस गया?
शिवरतन शर्मा ने कहा कि आरोप पत्र में ब्लैकमेल की घटना को छोटी बताई जा रही है. ये कांग्रेस की सोच बताता है . एक मंत्री की चरित्र हत्या की कोशिश इन्हें छोटी घटना लगती है. कांग्रेस ने कहा है कि राजनीतिक षड्यंत्र के तहत निर्दोष पत्रकार को जेल भेज दिया गया. ये निर्दोष पत्रकार कौन है? शिवरतन शर्मा ने कहा कि एक मंत्री की फर्जी सी डी बनवाने और बांटने का काम होता है यहां पत्रकार की गिरफ्तारी को आरोप पत्र में शामिल किया जाता है. इस पर भूपेश बघेल ने पूछा कि सीबीआई जांच क्यों रोकी गई. संसदीय कार्यमंत्री चंद्राकर ने कहा कि भूपेश बघेल से क्या पूछताछ हुई सदन में बताएं. भूपेश बघेल ने कहा कि मैं पूरा बताने को तैयार हूं. सदन में सरकार बताए कि प्रकाश बजाज का आका कौन है? उसे किसने किस नम्बर से फोन किया गया था सरकार बताए. बघेल ने पूछा कि रिंकू खनूजा की हत्या हुई है या आत्महत्या है. मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय ने कहा कि ये तो जांच में पता चलेगा.