रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जिनकी पूरी सियासत गांधी के नाम की दुहाई देने में बीत रही है, वे भाजपा को कोई प्रमाण पत्र देने की बचकानी कोशिश न करें.

मूणत ने कहा कि भाजपा गठबंधन शासित प्रदेशों के मुक़ाबले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस शासनकाल में लगातार बढ़ रहे अपराधों की हाल ही एनसीआरबी की जारी रिपोर्ट ने प्रदेश सरकार के तमाम दावों और मुख्यमंत्री बघेल की बड़ी-बड़ी डींगों की पोल खोलकर रख दी है.  मूणत ने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल एनसीआरबी की ताज़ा रिपोर्ट पर चर्चा करने का साहस खो चुके हैं.

मूणत ने कहा कि पंडो जनजाति की प्रसूता महिला के साथ छुआछूत का बर्ताव कर दुर्व्यवहार करती है. कुपोषण का शिकार होकर पंडो जनजाति की मृत्यु हो जाती है, लेकिन बजाय शर्मिंदा होने के केवल डींगें हांकना मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता.

मूणत ने कहा कि राहुल गांधी से अपनी वंशावली बताने को कहने पर मुख्यमंत्री बघेल क्यों अपना भाषायी संतुलन खो रहे हैं?  मूणत ने नसीहत दी कि किसी भी विषय पर प्रलाप करने से पहले मुख्यमंत्री बघेल ज़रा अपनी पार्टी के इतिहास को खंगाल लिया करें.

read more-  Mullah Baradar Taliban Co-Founder in Kabul for Government Talks