रायपुर. पूर्व कैबिनेट मंत्री और रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत ने वीर सावरकर वार्ड अंतर्गत हीरापुर से एक नई पहल की शुरुआत करते हुए जनचौपाल का आयोजन किया. इस मौके पर उन्होंने घोषणा की कि अब हर वार्ड में साल में दो बार जनचौपाल होंगे, ताकि स्थानीय समस्याओं को सीधा सुनकर उनका समाधान किया जा सके.

Also Read This: घर में रखी हैं पुरानी दवाएं? जानिए कौन सी करें फ्लश और कौन सी नहीं, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

डेढ़ साल के विकास का लेखा-जोखा

मूणत ने अपने कार्यकाल के डेढ़ साल में हुए विकास कार्यों की जानकारी जनता को दी. उन्होंने बताया कि अब तक 7543.87 लाख रुपए की परियोजनाएं मंजूर हो चुकी है. इनमें से कुछ प्रमुख बिंदु इस प्रकार हैं.

  • 3 लाख रुपये के कार्य पूरे हो चुके हैं.
  • 111 लाख रुपये के कार्य प्रगति पर हैं.
  • 23 अप्रैल 2025 को 80 लाख और 22 मई 2025 को 119.89 लाख रुपये की परियोजनाओं का भूमिपूजन हो चुका है.
  • 2389.49 लाख की परियोजनाओं का भूमिपूजन शेष है.
  • 4840.49 लाख रुपये के कार्य निविदा स्तर पर हैं.

Also Read This: मानसून में कार इंश्योरेंस में जोड़ें ये 4 जरूरी एड-ऑन, बारिश के मौसम में रहिए बेफिक्र

नए भवन और शयन कक्ष की घोषणा

स्थानीय नागरिकों की मांग पर हीरापुर के सामुदायिक भवन के लिए पहले स्वीकृत 10 लाख रुपये में 15 लाख जोड़कर अब कुल 25 लाख रुपये के अतिरिक्त निधि के साथ भवन का विस्तार किया जाएगा. साथ ही एनआरबी प्रेरणा गुरुकुलम में दिव्यांग बालिकाओं के लिए एक अतिरिक्त शयन कक्ष के निर्माण को भी 25 लाख रुपये की मंजूरी दी गई है.

Also Read This: ड्राइविंग लाइसेंस को करें अपडेट, जानें घर बैठे कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

समस्याओं का तत्काल निपटारा

जनचौपाल में जनता ने सड़क, नाली, जलापूर्ति, राशन कार्ड, पेंशन, आधार कार्ड जैसी समस्याएं उठाईं. विधायक मूणत ने मौके पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर शिकायत का समयबद्ध समाधान हो. साथ ही जनता से एप्लिकेशन में मोबाइल नंबर देने को कहा गया ताकि समाधान की जानकारी सीधे दी जा सके.

Also Read This: Amazon Prime Day 2025: स्मार्टफोन से लेकर स्मार्ट टीवी तक, जानिए किन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा सबसे बड़ा डिस्काउंट

निरंतर निगरानी और सख्त आदेश

मूणत ने कहा कि जिन इलाकों में अभी तक सड़क–नाली जैसी सुविधाएं नहीं हैं, उनके वीडियो बनाकर रिपोर्ट नवंबर तक प्रस्तुत की जाए. उन्होंने चेतावनी दी कि विकास कार्यों की गुणवत्ता पर नजर रखी जाएगी और अनियमितता मिलने पर जांच कराई जाएगी. उन्होंने स्पष्ट कहा कि सिर्फ पैसा खर्च करना ही काफी नहीं, उसका साफ लाभ जमीन पर दिखना चाहिए.

भिड़ बढ़ने पर जब कुछ लोगों की बात बाकी थी, तब विधायक ने जोर देकर कहा, “जब तक आखिरी व्यक्ति की बात नहीं सुन लूं, मैं यहां से नहीं जाऊंगा.” उन्होंने यह भी कहा कि रात आठ बजे तक वह जनता से बातचीत जारी रखेंगे.

Also Read This: अब कार में सिगरेट पीना पड़ सकता है भारी

पूर्व मंत्री और विधायक मूणत की जनचौपाल

अधिकारियों की उपस्थिति

इस मौके पर आरापर जनचौपाल में रायपुर नगर निगम के ज़ोन 8 आयुक्त, स्वास्थ्य, महिला–बाल विकास, विद्युत, लोककर्म, राजस्व, पुलिस विभाग के अधिकारी और BJP के कार्यकर्ता उपस्थित रहे. विधायक ने ज़ोन 1, 5, 7, 8 के आयुक्तों को पत्र लिखकर सभी संबंधित गणमान्य अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

Also Read This: सभी जिलों में अब ई-ऑफिस से होगा कामकाज, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश

अगली जनचौपाल की तिथियां और स्थान

तिथिवार्डसमयस्थान
11 जुलाईमाधवराव सप्रे वार्डशाम 4 बजेरायपुरा, पार्षद कार्यालय
12 जुलाईवीर शिवाजी वार्डदोपहर 12 बजेशीतला मंदिर परिसर
12 जुलाईठाकुर प्यारेलाल वार्डशाम 4 बजेडंगनिया स्कूल प्रांगण
13 जुलाईसंत रविदास वार्डदोपहर 12 बजेसरोना, पार्षद कार्यालय
14 जुलाईठक्कर बापा वार्डशाम 4 बजेगांधी नगर, मुर्रा भट्ठी

Also Read This: CG Transfer Breaking : शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल, कई जिलों के बदले गए DEO और BEO, आदेश जारी …