शिवम मिश्रा, रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में सियासी उबाल जारी है. प्रदेश की राजनीति में मुद्दा गरमाया हुआ है. बीजेपी-कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर आऱोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. सियासी टकराव जारी है. सीएम भूपेश बघेल ने भी कल बीजेपी पर जमकर हमला बोला था. ​इसी बीच अब पूर्वमंत्री भाजपा नेता राजेश मूणत ने प्रधानमंत्री नरेंद मोदी की लंबे उम्र की कामना के लिए महामृत्युंजय जाप किया. महादेवघाट स्थित हटकेश्वर महादेव मंदिर में महामृत्युंजय जाप हुआ.

राजेश मूणत ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री करोड़ों जनता के दिलों में राज करते हैं. पिछले 2 दिन पहले प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी पर बड़ी चूक हुई है. प्रधानमंत्री के काफिले को फ्लाईओवर में फंसा रहना पड़ा. इस देश ने पहले भी 2 प्रधानमंत्रियों को खोया है. हमारे प्रधानमंत्री कांग्रेस के सर्ववोच नेता थे. प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर अलग से टास्क फोर्स बनाई गई है, जिसको लोक सभा से मान्यता प्राप्त है.

उन्होंने कहा कि जिस चीज को लेकर आज कांग्रेस पार्टी राजनीति कर आरोप प्रत्यारोप पर उतर आई है. कांग्रेस के नेता 24 घंटे के बाद स्वयं बोलती हैं कि पंजाब कांग्रेस की चूक है. अगर चूक न होती तो वहां के एसपी को क्यों हटाए जाते. छत्तीसगठ के मुख्यमंत्री बिना जानकारी के कुछ भी कह रहे है.

मूणत ने कहा कि हम राजनीति नहीं कर रहे है. सिर्फ यही कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में, जिसने भी चूक की है, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं उन्होंने झीरम कांड को लेकर कहा कि हम देख रहे हैं, उस समय कांग्रेस के नेता आए, बैठक हुई, सब कुछ हुआ. कांग्रेस के तात्कालिक प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने NIA जांच की घोषणा की थी, उसकी जांच कमेटी बनी रिपोर्ट पेश की गई. कांग्रेसी कहते हैं हमको सब मालूम है, तो आप बताते क्यों नहीं है.

पूर्व मंत्री ने कहा कि आपके ही नेता कहते हैं कि CBI सरकार का टोटा है, अब वही कहते हैं कि CBI से जांच होनी चाहिए, जिस जांच कमेटी को कांग्रेस के प्रधानमंत्री ने गठन किया था, आज उसी कमेटी पर प्रश्नवाचक चिन्ह लगा रहे हैं. ये बहुत दुर्भाग्य जनक है.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला